ड्रेनेज बाथ फीटींग सप्लाय लाइन
100 रूमों में आर्कीटेक ने 200 मेन होल बनाने को कहा था क्युकी हमने बाथ – WC का ड्रेनेज अलग रखा है| सीर्फ 14 मेनहोल कवर डाले है|
ड्रेनेज सप्लाय लाइन अधिकाँश जमीन से उधर रखा जीससे व्रुक्ष के मूल परेशान न हो.
पानी का नल 30% पानी सेव करे ऐसे डाले| गरम पानी की नल की डीश जो नल के पीछे लगती है उसे रेड कलर की फीटींग करवा ले|
नेचरल वेस्ट वोटर प्लांट कीया है जो बाथ / WC दोनों का पानी फिल्टर होकर गार्डन में डाला जो अछे खाद का काम कर रहा है
ड्रेनेज मे हमने एक साथ 8-8 रूम की पाईप सीधी लगाई है, और उस पाईप के ऊपर सीधा ही कमोड को जोड़ दिया है और जहा उसका अंत आता है वहा हमने मेनहोल कवर डाला है उसके पहेले हमने गलीटेप डाली है जिसकी वजह से वो पानी पहेले गलीटेप मे जाएगा ओर फ़ीर वहा से मेनहोल कवर मे जाएगा|
गलीटेप की वजह से मेन लाईन मे से आने वाली दुर्गंध ओर उसमे से आने वाले कीड़े वहा से आगे नहीं जा सकते ओर रूमो मे दुर्गध भी नहीं आती है फ़ीर भी प्रोटेक्शन के रूप मे हमने हर एक बाथरूम के अंदर कोकरोज ट्रेप डाली है यानी कीसी भी वजह से अगर कुछ कीड़े मेन लाईन मे आ गए तोभी वो कोकरोच टेप की वजह से रूम के अंदर तो प्रवेश नहीं कर सकते है|