आप इस लेख को एक वेब ब्राउजर पर ही पढ रहे है. जो आपके कम्प्यूटर या मोबाइल फोन में Install है. एक Web Browser के द्वारा आप इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं को पढ़ पाते हैं.
वेब ब्राउजर एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है, जो इंटरनेट पर मौजूद वेबपेजों को यूजर्स के लिए ढूँढ़कर इंसानों की भाषा में अनुवाद करता है. इन वेबपेजों में मौजूद जानकारी में ग्राफिक्स, मल्टीमीडिया, वेब प्रोग्राम्स तथा साधारण टेक्स्ट शामिल होता है. एक ब्राउजर वेब मानकों के आधार पर वेबपेजों से डेटा फेच करता है. गूगल क्रोम एक लोकप्रिय वेब ब्राउजर है.
अगर इसे ओर सरल शब्दों में कहें तो ब्राउजर इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइटों को अनुवाद करने का काम करते है.
एक वेबसाइट पर अनेक प्रकार की सूचना उपलब्ध होती है जिसे ब्राउजर ही पढ़ता है और यूजर के सामने समझने योग्य भाषा में प्रदर्शित करता है. क्योंकि इन वेबसाइटों को बनाने के लिए कई भाषाओं का प्रयोग किया जाता है जिसे एक आम यूजर समझ नहीं पाता है.
वेब पर उपलब्ध वेब संसाधनों (Web Resources) को हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैगुएज (HTML) में लिखा जाता है. ब्राउजर इस कोड को पढ़ता है तब जाकर हम वेब पर मौजूद सामग्री को देख, सुन तथा पढ़ पाते है.
गूगल क्रोम ब्राउजर को सिर्फ Chrome के नाम से भी जाना जाता है. क्रोम इंटरनेट यूजर्स की पहली पसंद है. इस लोकप्रिय वेब ब्राउजर गूगल ने बनाया है.
Google ने सन 2008 में क्रोम ब्राउजर को लॉन्च किया था. यह एक Fast और Simple Browser है. क्रोम ब्राउजर Windows, Linux, Mac OS के लिए तथा मोबाइल प्लैटफॉर्म में एंड्रॉइड, विंडोज फोन तथा आइफोन के लिए उपलब्ध है.
Chrome Browser लगभग 50 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है.
Mozilla Firefox Browser डेस्कटॉप यूजर्स के बीच काफि लोकप्रिय ब्राउजर है. Mozilla Firefox Browser को हम Firefox के नाम से ज्यादा जानते है.
इस ब्राउजर को Mozilla Foundation और इसकी सहायक कम्पनी Mozilla Corporation ने मिलकर बनाया है. Firefox एक Open Source Web Browser है. और User Friendly भी है.
Firefox को Windows, Linux, Android OS के लिए Develop किया गया है. Firefox का भी Mobile Version उपलब्ध है. लेकिन, मोबाइल पर फायरफॉक्स की लोकप्रियता कम है.
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित वेब ब्राउजर Windows OS का उपयोग करने वाले यूजर्स का Default Browser होता है. इसे सिर्फ IE के नाम से भी जाना जाता है.
IE Browser को एक Secure & Fast Browser माना जाता है. इसे Windows Users के लिए सन 1995 में लॉन्च किया गया था. यह शुरुआती वेब ब्राउजरों में से एक है.
इंटरनेट एक्सप्लोरर का एडवांस वर्जन माइक्रोसॉफ्ट एज भी लॉन्च हो चुका है. यानि यूजर्स के लिए अब माइक्रोसॉफ्ट के दो ब्राउजर मौजूद है.
सफारी ब्राउजर को iPhone बनाने वाली कम्पनी Apple Inc. द्वारा बनाया गया है. यह ब्राउजर Mac OS और Windows OS के लिए उपलब्ध है. इसकी लोकप्रियता ज्यादा नही है. लेकिन, मैक यूजर्स के बीच यह काफी लोकप्रिय ब्राउजर है.
ओपेरा ब्राउजर भी काफी पूराना ब्राउजर है. इस ब्राउजर को Opera Software द्वारा बनाया गया है. ओपेरा को सन 1995 में Launch किया गया था. ओपेरा ब्राउजर लगभग 40 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है.
यह ब्राउजर को Windows, Linux, Mac OS के लिए Develop किया गया है. Opera मोबाइल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. लेकिन, मोबाइल यूजर्स के बीच इसका Mini Version यानि Opera Mini Browser ज्यादा लोकप्रिय है.