किसी चीज के बारे में तथ्य और जानकारी को ‘डाटा‘ कहा जाता है. इस जानकारी में संख्या, शब्द, तस्वीर, चिन्ह, राय आदि शामिल होता है. यह तथ्य अर्थहीन और सामान्य इंसान की समझ से परे होते है. डाटा को विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा किया जाता है.
डाटा को बाद में विभिन्न माध्यमों से Process करके नया डाटा (अर्थपूर्ण डाटा) बनाया जाता है. चुकि कम्प्युटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है. इसलिए कम्प्युटर द्वारा डाटा प्रोसेस करने की प्रक्रिया को EDP यानि Electronic Data Processing कहा जाता है.
Computer के लिए डाटा Numbers होते है जो Bytes का समूह होता है. जिसे Binary Digits (0 और 1) में Represent किया जाता है. यह डाटा प्रोसेसिंग़ के लिए CPU में चला जाता है. जहाँ इसके ऊपर Logical Operations करके New Data (Output) बनाया जाता है.
सूचना को अंग्रेजी में Information कहा जाता हैं. सूचना किसी चीज के बारे में अर्थपूर्ण जानकारी होती है. जिसे सामान्य इंसान समझ सकता है. जैसे किसी कक्षा में विद्यार्थियों की औसत उम्र एक सूचना है जो उपयोगी है.
Computer में जब किसी कार्य को करने के लिए निर्देश दिय जाते है तो इस डाटा को प्रोसेस करके अर्थपूर्ण परिणाम दिया जाता है जिसे सूचना कहा जाता है.
Golabazar,
Aranda,
Siwan 841236
Mob 8340590008
ऊपर जो सूचना का उदाहरण दिया गया है उसे हमने डाटा में दिये गये उदाहरण को ही सही करके लिखा है. यह किसी व्यक्ति का पता है. इस उदाहरण से स्पष्ट है कि डाटा और सूचना में कितना अंतर होता है. और दोनों समान होते हुए भी कितने अलग होते है.
डाटा अर्थहीन और Unprocessed जानकारी होती है. लेकिन, सूचना अर्थपूर्ण तथा Processed जानकारी होती है.
डाटा को एक आम इंसान समझ नही सकता हैं मगर सूचना एक आम इंसान के समझने योग्य होती है.
डाटा कम उपयोगी होता है मगर सूचना हमेशा उपयोगी होती है.
डाटा आत्मनिर्भर होता है मगर सूचना डाटा पर निर्भर होती है.
डाटा का कोई निश्चित रूप नही होता है. वहीं सूचना एक विशेष रूप में पाई जाती हैं.