GANG WARS AGAINST AVAM

गजिनी पाण्डेय जी का एक और काण्ड. अब ये मत कहना कि उनका ट्विटर कोई और चलाता है क्युकी 4 ही दिन पहले खुदने ट्वीट करके कहा था कि बाकी पार्टी वालों का अकाउंट दूसरे मैनेज करते हैं मगर आप में सब अपना अकाउंट खुद मैनेज करते हैं. AVAM को गाली देने वाला अकाउंट को पाण्डेय फोल्लो करता है मगर AVAM की ऑफिसियल अकाउंट को नहीं करता. चाहे तो आप खुद देख लो. बाकि अंकित लाल और दिलीप पाण्डेय का फर्जी अकाउंट प्रेरणा के नाम से भी इसको फॉलो कर रहे हैं. ये लोग पार्टी न नाश करके ही मानेंगे.