दोस्तों, हमारे देश के भोले भाले लोग 2 चीजों के ऊपर ही बेबकूफ बनाये जा सकते हैं। धर्म के नाम पर और देशभक्ति के नाम पर।
धर्म के नाम पर बेबकूफ बनाने वाले तो बहुत हैं लेकिन देश के नाम पर बेबकूफ बनाने वाले अभी ज्यादा नहीं आ पाये हैं इसलिए इसमे संभावनाएं ज्यादा हैं। इस बात को भांप कर एक बन्दे ने देश के नाम पर लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल करके अपना धंधा शुरू कर दिया और उसको अपनी प्लानिंग में अपार सफलता मिली जिससे देश विदेश में उसके चर्चे होंने लगे। ये सब देखकर वो खुद अचंभित रह गया और अब उसने देशभक्ति के प्रमाणपत्र भी देने शुरू कर दिए हैं।
जिस प्रकार धर्म के नाम पर ठगने वाले अपने चारों तरफ अपने चेलों का घेरा रखते हैं और अंदर की बात अंदर ही रहती है। ये चेले भक्तों को लाने का भी जुगाड़ करते हैं बैसे ही इस देशभक्ति के नाम पर ठगने वाले बन्दे के पास भी चेलों का घेरा है और वो चेले सभी साधन उपलब्ध कराते हैं भीड़ भी इकठ्ठा करते हैं।
जब कोई आम इंसान इस देशभक्ति के नाम पर ठगने वाले से सवाल पूछता है कि आपने तो कुछ और ही कहकर हमें बुलाया था तो वो सवाल का जबाब ना देकर एक मन्त्र पकड़ा देता है। वो मन्त्र है:
देशभक्त बनो और लोगों के अंदर देशभक्ति की भवना जाग्रत करो आपका कल्याण हो जाएगा।
और तो और खुद को भगत सिंह के जैसा दिखाने की कोशिश करता है और इसका सबूत एक न्यूज चैनल पर एंकर से यही कहते हुए पकड़ा गया था वो तो उस न्यूज़ चैनल का एंकर भी उसमे फँस रहा था इसलिए सबकुछ दबा दिया गया था।
अब चॉइस आपकी है कि कौन सा पेशा चुनते हो दोनों में अपार संभावनाएं हैं।