AAP KA GHOTAL
सामने आया ‘आप’ का पहला घोटाला ?
अपने आपको सबसे इमानदार पार्टी बताने वाली आम आदमी पार्टी का पहला घोटाला सामने आया है। इस घोटाले का खुलासा एक RTI से हुआ है। आप की विधायक राखी बिरलान ने विधायक निधि का दुरूपयोग करके 15000 रुपये मे लगने वाली Solat street light को 1 लाख रुपये मे मन्गोल पुरी मे लगाया। और जिन चार CCTV कैमरों कि मार्केट मे कीमत इन्सटालेशन के साथ 10000 रु है उसे 6 लाख मे लगाया। ये दावा आशीष नाम के एक RTI कार्यकर्त्ता किया है। RTI कार्यकर्त्ता ने बताया उन्हें ये जानकारी RTI से प्राप्त हुई हैसीरियल no 52 पे अगर देखोगे तो E block सोलर लाइट 5.06 लाख में लगाई गयीं हैं। जब सामान्य रूप से देखा गया तो ये 5 सोलर लाइट थीं। अर्थात 1.01 लाख रुपये प्रति लाइट।अगर इस कार्यकर्त्ता का ये दावा सही है तो ये एक बहुत बड़े घोटाले कि और इशारा है एक solar Street light पे 85000 ओर 4 CCTV कैमरों पर 590000 का घोटाला तो दिल्ली में लगने वाले कई हजार कैमरों पर कितना बड़ा घोटाला हो सकता है इसका तो अंदाज भी लगाना मुश्किल हैये रहे उस RTI के पेज