Rajesh Garg

श्रीमान् अरविन्द केजरीवाल जी, वन्देमातरम !

दिल्ली मे फरवरी मे होने वाले संभावित विधानसभा चुनावों मे आपने अपने सभी 70 उम्मीदवारों को मैदान मे उतार दिया है और कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ आप के ही क्षेत्रीय कार्यकर्ता भ्रष्टाचार मे शामिल होने का आरोप लगा रहे है, जैसे भ्रष्टाचार के आरोप, आप स्वयं, संजय सिंह जी, मनीश सिसौदिया जी और आशुतोष जी आदि नेता अन्य राजनीतिक पार्टियों पर और उनके नेताओं पर समय समय पर लगाते रहे है और आजकल भी लगाने मे लगे है और आगे भी लगाते रहोगे...

इस बात की क्या गारन्टी है कि आप स्वयं या आपके साथी व सहयोगी नेतागण और आपके द्वारा घोषित उम्मीदवारों मे से कोई भी कभी भी भ्रष्टाचार मे व अनैतिक कृत्यो मे शामिल न रहा हो ???

मै भी आम आदमी पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूँ और और बड़े दावे के साथ कह सकता हूँ कि विधायक के रुप मे दस महिने के कार्यकाल के दौरान शत् प्रतिशत ईमानदारी से काम किया और किसी भी ऐसी गतिविधि का हिस्सा नही रहा जिसमें भ्रष्टाचार, गैर नैतिकता व व्यभिचारिति की बू आती हो और इन बातो को प्रमाणित करने के लिए मै स्वयं अपना पोलीग्रफिक(लायर डिटेक्टिव) टैस्ट कराने को तैयार हूँ....

क्या आप स्वयं, आपके साथी-सहयोगी नेतागण और आपके सभी उम्मीदवार, अपनी ईमानदारी को और भ्रष्टाचार मे नही लिप्त होने के प्रमाण दिल्ली के जनता के सामने पेश करने की यह अनुठी पहल करने के लिए पोलीग्रफिक (लायर डिटेक्टिव) टैस्ट कराने को तैयार है, तो इन टैस्टो का सारा खर्चा, जो कि लगभग 15 लाख रुपये का होगा, रोहिणी की एक सामाजिक संस्था करने को तैयार है।

निर्णय आपने लेना है क्योकि दिल्ली की जनता चाहती है कि आप सबसे पहले अपने आप को पाक-साफ सिद्ध करने मे पहल करे - केवल बातो से नही बल्कि प्रमाणिकता के साथ ....

आपकी पहल के तुरन्त बाद बीजेपी के व कांग्रेस के नेता भी इस नीति को अपनाने के लिए मजबूर होंगे और यदि जो राजनीतिक पार्टी या उसका उम्मीदवार इस पोलीग्रफिक टैस्ट का सामना करने से आनाकानी या इनकार करेगा तो जनता समझ जाऐगी की वह तथाकथित पार्टी व उसके नेता और उम्मीदवार कहीं न कहीं भ्रष्टाचार व व्यभिचारिति मे लिप्त है।

मै दिल्ली की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षो से आव्हान और प्रार्थना करता हूं कि आप सभी आगे बढ़कर सच को स्वीकारे और यदि आप अपनी सच्चाई व ईमानदारी की प्रमाणितका के साथ जनता के बीच वोट माँगने जायेगें तो दिल्ली की जनता आपको वोट भी देगी और आपको सर आंखों पर बैठाएगी ।

उम्मीद है आप नेता लोग उपरोक्त लिखित मामले पर कुछ तो टिपण्णी करेंगे. ..

बाकि आपकी मर्जी. ..

राजेश गर्ग, पूर्व विधायक/आम आदमी पार्टी, रोहिणी

email: rajeshgargrohiniwala@gmail.com

Mobile: 98110-16424, 93110-16424