KEJRIWAL "FIXED" Google+ Hangout
केजरीवाल ने अपने Google+ Hangout शुरू होने के करीब 24 घंटे पहले ही अपने समर्थकों द्वारा सवालों की एक लंबी लिस्ट बना रखी थी, और उसके बाद बचे हुए अगले 24 घंटे में केजरीवाल ने उन सवालों के जवाबों की "Preparation" की.
ये सब देखते हुए इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता के Google+ Hangout में जो केजरीवाल से बात करता है, वो उसी का ही एक समर्थक है, जो केजरीवाल से सिर्फ़ वही सवाल पूछेगा जो की पहले से fixed हो चुका है.
रात के 9 बजकर 7 मिनिट में सवाल पूछा, और अगले दिन रात के 8 बजकर 9 मिनिट में Google+ Hangout शुरू किया...
केजरीवाल ने सवालों का preparation करने के लिए करीब पूरे 24 घंटे लिए.
#AKFixedHangout
Proof--
Arvind Kejriwal created an event to prepare questions before hangout..
https://www.facebook.com/events/700983846621264/permalink/701161296603519/
मुझे शक है के ये पोस्ट देखने के बाद AAPTards इस event को delete करवा देंगे. इसलिए मैने पहले से ही इस event page का backup लेकर रखा हैं.. इस backup file को आप यहाँ से download कर सकते हैं, सबूत के तौर पर--
Backup file link---
http://www(.)mediafire(.)com/view/pcx5r1nt7b6h6l9/Arvind_Kejriwal_connecting_with_volunteers.pdf
इस फाइल के Footer side में आप इस इवेंट का लिंक भी देख सकते हैं.
इसी इवेंट में एक इंसान मोदी को फाँसी पर चढ़ाने की बात कह रहा था, और ये भी कह रहा था के अगर केजरीवाल ने ऐसा नहीं किया तो वो उनको सपोर्ट नहीं करेगा. उस शक्स का नाम Saiyyad Ahmad Raazi(Profile link - https://www.facebook.com/smr.raazi?fref=ufi)
अब ज़रा उसकी प्रोफाइल भी चेक कीजिए, और देखिए की वो भारत के बारे में क्या सोचता है.
पाकिस्तान किस तरह आम आदमी पार्टी को takeover कर चुका है, इसका अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है, के जब कुमार विश्वास ने RSS की तारीफ़ की थी तब कुछ मुसलमानों के कहने पर उसने बयान पलट दिया.
और इस लिंक में पाकिस्तान की सरकार खुले आम भारत की आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करती है, वो भी इसलिए क्योंकि वो कश्मीर के मुद्दे पर referendem चाहते हैं.--
http://www.kana.gov.pk/news_details.php?news_id=91
Backup of above link--http://www(.)mediafire(.)com/view/puhgceh4fwq211q/Ministry_of_Kashmir_Affairs_,_Islamabad,_Pakistan.pdf
What does kejriwal want? Pakistan First?
Note:---mediafire वाली लिंक को open और close bracket हटाकर ब्राउज़ कीजिए.