Scholarship

Note : एससी एसटी छात्र​-छात्राओं को शुल्क में छूट मात्र प्रवेश के समय तथा स्कालरशिप पात्रता सम्बन्धी उचित प्रपत्र होने पर ही है । वर्ष के अन्त में परीक्षा से पूर्व समस्त शुल्क (जितना एक सामान्य छात्र का है) जमा करना अनिवार्य है । सम्बन्धित छात्र​-छात्रा को राज्य सरकार से स्कालरशिप या शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त होती है अथवा नहीं इसका उत्तरदायित्व संस्था का नहीं होगा । सम्पूर्ण शुल्क जमा न करने की दशा में सम्बन्धित छात्र​-छात्रा को परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका जा सकता है ।

छात्रवृत्ति सम्बन्धी विशेष सूचना

संस्था के समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सत्र 2018-19 के लिए छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु जिन छात्र/छात्राओं के अभिभावकों की आय शासन द्वारा निर्धारित सीमा तक है, छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन के लिए पात्र हैं। ऐसे पात्र सभी छात्र/छात्रा www.scholarship.up.nic.in के माध्यम से नव प्रवेशित छात्र त्रुटि रहित न्यू रजिस्ट्रेशन कराना एंव गत सत्र के उत्तीर्ण छात्र ससमय (वर्तमान समय सारणी के अनुसार 31/08/2018 तक) नवीनीकरण(Renewal) कराना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति हेतु छात्र छात्रवृत्ति फार्म का प्र्रिंट निकलवाकर उसे संस्था में गठित निम्न समिति सदस्यों से चैक कराकर फार्म अन्तिम रूप से Submit कर त्रुटि रहित फार्म पूर्ण करते हुए इसे सभी संलग्नकों सहित दो प्रतियों में संस्था टीम को (अन्तिम तिथि का इन्तजार न करते हुए) जल्दी से जल्दी से जल्दी आवश्यक रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी संलग्नकों की फार्म सहित पी0डी0एफ0 फाइल पेनड्राइव के माध्यम से उक्त कक्षावार गठित इंचार्जो के कम्प्यूटर में Feed करायेंगे। अन्यथा की स्थिति में पात्र छात्र/छात्रायें इसके लिये स्वयं उत्तरदायी होंगे। ज्ञात रहे कि पात्र छात्र/छात्राओं के लिये छात्रवृत्ति फार्म में आधार कार्ड की अनिवार्यता का प्राविधान भी किया गया है। साथ ही अभिभावक के भी आधार लिंक आवश्यक किये गये है। इसके अलावा पात्र छात्र बैंक खाते को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें एवं बैंक खाता रैंनिंग कंडीशन में हो। बैंक खाते के लिए के0वाई0सी0भी कराया जाना आवश्यक है।

नोडल अधिकारी 1. श्री एम0के0वार्ष्णेय वरिष्ठ प्रवक्ता सिविल

नोडल अधिकारी 2. श्री शिवकुमार प्रवक्ता कम्प्यूटर

नोडल अधिकारी 3. श्री नरेन्द्र कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता इलैक्ट्रीकल

चक्रीकरण समस्त स्टाफ व प्रथम, द्वितीय पाली की सभी कक्षाओं में एवं नोटिस बोर्ड पर

(वीरेन्द्र आर्य)

प्रधानाचार्य

Scholarship 2016-17 Instructions

समय सारणी

वर्ष 2016-17 में सभी छात्र - छात्रा छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन कर ( 01/07/2016 to 30/09/2016) हार्डकापी संस्था में ससमय जमा करायें । अन्यथा छात्र को शुल्क में छूट (यदि हो तो) नहीं दी जायेगी । जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व छात्र - छात्रा का होगा ।

छात्रवृत्ति - सत्र 2016-17

संस्था के समस्त छात्र स्कालरशिप वेबसाइट http://scholarship.up.nic.in/ पर समय समय पर उपलब्ध सूचना / शासनादेशों का अध्ययन करते रहें एवं तदनुसार अपना छात्रवृत्ति नवीकरण व डाटा अपलोड करें । संस्था के सभी छात्र अपने बैंक खातों को आधार संख्या से अपरिहार्य रूप से लिंक करें ।

Scholarship