SWAYAM PLATEFORM FOR EDUCATION

STAFF AND STUDENTS , PLEASE REGISTER ON THE SWAYAM PLATEFORM FOR LATEST TECHNICAL LECTURES, LITERATURE, VIDEOS, COURSES AND CERTIFICATION. PLEASE USE THE LINK BELOW.

https://swayam.gov.in/

विषय : AICTE Compliance- 2413 दिनांक : 04/05/2018

आदेश​

AICTE से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी स्टाफ़ सदस्यों को “SWAYAM” पर रजिस्टर होना आवश्यक है । रजिस्टर होने हेतु लिंक​- swayam.gov.in इस लिंक पर जाकर, रजिस्टर होने के बाद आप अपनी व छात्रों की अावश्यकता वउपयोगिता की दृष्टिगत​ कोर्स का चयन कर उस कोर्स के लिये Enroll हो लाभान्वित हो सकते हैं । ये सभी कोर्स निशुल्क उपलब्ध हैं व Enrolled courses का course content आप download भी कर सकते हैं । अतः सभी स्टाफ़ सदस्यों (विशेषतः शैक्षणिक​) को निर्देशित किया जाता है कि वे प्रथम प्राथमिकता के आधार पर उपरोक्त कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही की लिखित रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें । यह आपके वैयक्तिक मूल्यांकन में समाविष्ट कियाजायेगा।

(वीरेन्द्र आर्य}

प्रधानाचार्य

प्रतिलिपि- अध्यक्ष प्रबन्ध समिति को निर्देशानुसार​ सूचनार्थ​

चक्रीकरण समस्त स्टाफ़

विषय : AICTE Compliance- 2414 दिनांक : 04/05/2018

आदेश​

सभी छात्र छात्राओं को छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार​ के “SWAYAM” पोर्टल पर अत्यधिक उपयोगी व ज्ञानवर्धक Free Online courses उपलब्ध​ है। इन कोर्सेज को करनेहेतु छात्र छात्राओं को “SWAYAM” पर रजिस्टर होना आवश्यक है। रजिस्टर होने हेतु लिंक​- swayam.gov.in इस लिंक पर जाकर रजिस्टर होने के बाद आप अपनी आवश्यकता व उपयोगिता की दृष्टिगत​ कोर्सका चयन कर उस कोर्स के लिये Enroll हो लाभान्वित हो सकते हैं । इन कोर्स को करने के बाद आपको एक प्रमाण-पत्र​ भी दिया जायेगा जिसके लिये आपको अत्यल्प​ निर्धारित फ़ीस देनी होगी। Enrolled courses का course content आप download भी कर सकते हैं । आप इस प्रमाण-पत्र​ को अपने एकेडिमिक रिकार्ड में प्रस्तुत कर सकते हैं, इससे आपका रेज्यूमें भी बेहतर होता है व आपकी जानकारी व ज्ञानवृद्धि होती है अतः आप सभी प्राथमिकता देते हुये उपरोक्त कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा पंजीकरण की सूचना लिखित रूप से संस्था में जमा करें ।

(वीरेन्द्र आर्य}

प्रधानाचार्य

चक्रीकरण समस्त समस्त कक्षायें