Admission

सम सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षा परिणाम आ गया है । सभी अपने परीक्षा परिणाम की कापी लगाते हुए , फ़ीस जमा करने के नये लिंक https://eps.eshiksa.net/DirectFeesv3/DNPolyTechnicMeerut से फ़ीस जमा कर, प्रवेश फ़ार्म भरकर सोमवार 26 सितम्बर 2022 प्रवेश सुनिश्चित करें ।

संस्था में समस्त प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ०प्र​०लखनऊ द्वारा प्रवेश परीक्षा तथा काउन्सलिंग के माध्यम से होते हैं ।

काउन्सलिंग के उपरान्त यदि सीटें रिक्त रह जायें तो बची सीटों पर, यदि उस वर्ष​ शासनादेश हो तो तदनुसार​, नियमानुसार सीधे प्रवेश (Direct Admission ) होता है ।

Admission 2021-22

    1. संस्था में काउन्सलिंग के माध्यम से नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र​-छात्राओं का प्रवेश दिनांक 22-9-2021 से प्रतिकार्य दिवस​ प्रातः 9 बजे से 4 बजे के मध्य होगा ।

    2. सम्बन्धित छात्र​-छात्रा काउन्सलिंग से प्रोविज़नल एड्मिशन लैटर निकलने के चार दिवस के अन्दर अपना संस्था में प्रवेश पूर्ण करें ।

    3. छात्र​-छात्रायें प्रवेश सम्बन्धी अपने सभी आवश्यक अभिलेखों की संस्था में जाँच करवाने के उपरान्त ही निम्न प्रकार से फ़ीस जमा करें । प्रपत्रों की जाँच करवाये बिना, बिना पूर्वानुमति के यदि किसी छात्र छात्रा द्वारा फ़ीस जमा कर दी जाती है तो सम्बन्धित छात्रा छात्रा का प्रवेश अधिकृत नहीं माना जायेगा ।