Feedback by the Students

विषय : AICTE Compliance- 2421 दिनांक : 05/05/2018

आनलाइन छात्र फ़ीडबैक पोर्टल / Online Student Feedback Portal

प्रिय छात्र​-छात्राओं,

संस्था के शिक्षण प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं एआईसीटीई के मानकों की पूर्त्ति हेतु आप द्वारा आपके शिक्षकों की गुणवत्ता एवं प्रशासनिक​ गुणवत्ता सम्बन्धी फ़ीडबैक दिया जाना अपेक्षित है ।

अतः आप सभी आपसे सम्बन्धित शिक्षक का, शिक्षकवार अलग अलग​, निष्पक्ष, बिना किसी पूर्वाग्रह व दबाव के, भेदभाव रहित, स्वतन्त्र फ़ीडबैक संस्था वेबसाइट पर आनलाइन दिये गये लिंक पर उपलब्ध फ़ार्म भरकर दे सकते हैं ।

आप आश्वस्त रहें कि आपकी पहचान को संस्था प्रधानाचार्य एवं उच्चाधिकारियों द्वारा गोपनीय रखा जायेगा । आपसे प्राप्त फ़ीडबैक का प्रयोग संस्था की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु किया जायेगा ।

ध्यान रहे कि मान्य ईमेल​, मोबाइल संख्या, छात्र सम्बन्धी अन्य सूचनाओं वाले फ़ीडबैक को ही गणना में लिया जायेगा ।

(वीरेन्द्र आर्य}

प्रधानाचार्य

चक्रीकरण समस्त स्टाफ़ / कक्षायें / नोटिस बोर्ड / वेबसाइट