HOME
ONLINE FEE DEPOSIT PORTALS
अथवा
कार्यालय प्रधानाचार्य डी०एन०पालीटेक्निक मेरठ
पत्रांक- 2759 दिनांक :19/11/2018
अत्यावश्यक / महत्वपूर्ण आदेश - विशेष कक्षा
विषम सेमेस्टर - 2018 में जिन छात्र छात्राओं की कक्षाओं में उपस्थिति मानक से कम हैं उन सभी छात्र-छात्राओं के हितार्थ एक अवसर और प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था में दिनांक 22/11/2018 से दिनांक 06/12/2018 तक प्रत्येक विषय की विशेष कक्षाओं का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है । इन कक्षाओं में सम्बन्धित छात्र छात्राओं को 100 प्रतिशत उपस्थिति रखकर अपनी कम उपस्थिति को पूर्ण करना अनिवार्य है । अन्यथा की दशा सम्बन्धित छात्र-छात्रा को में दिनांक 08/12/2018 से प्रारम्भ हो रही विषम सेमेस्टर परीक्षा में प्रतिभाग करने से नियमतः रोक दिया जायेगा ।
शिक्षण समिति व विभागाध्यक्ष सम्मिलित रूप से इन विशेष कक्षाओं का आवश्यकतानुसार विशेष टाइम टेबल निर्धारित कर घोषित करेंगे ।
सभी सम्बन्धित छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को इन कक्षाओं की सूचना प्रदान करना अपरिहार्य एवं उनका व्यक्तिगत उत्तरदायित्व है ।
(वीरेन्द्र आर्य)
प्रधानाचार्य
प्रतिलिपि :
चक्रीकरण समस्त विभागाध्यक्ष / कक्षायें एवं समस्त स्टाफ़
चस्पा - नोटिस बोर्ड व वेबसाइट अपलोड
A Polytechnic of Uttar Pradesh, Governed by Technical Education Department U.P. , 100% Aided by the State Government. There is a Management committee to see the administrative activities of the institute.
Phone Number : +91- 0121-2440768
email : dnpmeerut1234@rediffmail.com
Every Ex-Faculty / Faculty / Alumnus / Present Student is requested to join D N Polytechnic Meerut Discussion / Meeting Forum, created on meetup. The link is following. https://www.meetup.com/DNPolytechnicMeerut/ You have to signup on meetup using your email Id and a password for meetup login. You can download the meetup app on your mobile also. This Group will be used as Technical Discussion Forum / Meeting Forum for now. It is absolutely free.
सार्वजनिक अवकाश सूची - 2018
- -जन सूचना अधिकार के अन्तर्गत सूचना प्राप्त करने हेतु आरटीआई फ़ीस आनलाइन जमा करें तथा रसीद का प्रिण्ट आउट आवेदन के साथ प्रेषित करें ।
- -ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त करने हेतु अपनी ईमेल आई डी अंकित करें ।
- -आवेदन के साथ अपनी आई डी (आधार कार्ड) की प्रति अवश्य संलग्न करें ।
चेतावनी :
संस्था में रैगिंग पूर्णतः निषिद्ध है । किसी छात्र के विरुद्ध रैगिंग सम्बन्धी शिकायत पाये जाने पर अत्यन्त कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
समस्त छात्र एण्टी रैंगिंग शपथ पत्र आनलाइन अनिवार्य रूप से भरें ।
HIGHLIGHTS:
- COLLEGE LOCATION ON GOOGLE MAP
- DATABASE OF PASSING OUT STUDENTS
- STUDENTS IN STATE MERIT
- PLACEMENT & ORGANISATIONS
- संस्था में हास्टल नहीं है । संस्था के आस पास अनेक प्राइवेट हास्टल उपलब्ध हैं ।