Hindi

PANDEMIC- RISE & FALL

नमस्कार, हम भाग्यलक्ष्मी सरला गुरुसाहनी मेमोरियल स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र हैं। हम सभी छात्रों ने 'PANDEMIC- RISE AND FALL' इस परियोजना के माध्यम से हमने विभिन्न कौशल हासिल किए हैं।

नुक्कड़ नाटिका के द्वारा हमने संवाद कौशल भी सीखे । हमने लोगों से खुलकर संवाद करना, उनकी भावनाओं को समझना, साथ ही उनकी समस्याओं को जानना भी सीखा। लोगों के बीच जाकर उन्हे सम्मान दिखाना, इसके साथ ही हमने नुक्कड़ नाटक लेखन, काव्य लेखन का कौशल सीखा और नुक्कड़ नाट्य के माध्यम से टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए लोगों के बीच गए। इन सभी कौशलों को सीखने से हमारे लिए अपने समय की योजना बनाना कठिन हो गया; लेकिन शिक्षकों की मदद से हमने अपना काम समय पर पूरा कर लिया।

कोरोना के खिलाफ लड़ने तथा लोगों में जन जागृति फैलाने के हेतू हम सभी विद्यार्थियों ने घोष वाक्य बनाए जिस के द्वारा हमें शब्दों का उच्चारण एवं उनका महत्त्व समझ में आया।

हमें उपरोक्त सीखने नाट्य , संवाद , घोषवाकय , काव्य रचना के माध्यम से हिंदी भाषा के कौशल प्राप्त हुए , इस कारण भविष्य में हम अपनी राष्ट्रभाषा में लिखित अन्य साहित्यकृती पढ़ने और देखने के लिए भी प्रेरित हुए हैं साथ ही सभी विद्यार्थियों के साथ समूह में काम करने का अनुभव भी अनोखा था। हम सभी विद्यार्थियों ने इस परियोजना के माध्यम से कविता का पठन,संकलन तथा शब्दों का आकलन किया । हमें ऐसी परियोजना पर काम करने का अवसर देने के लिए हम भाग्यलक्ष्मी सरला गुरुसाहनी मेमोरियल स्कूल के आभारी हैं।

काव्य लेखन

घोषणा पत्र