हिंदी का विश्व, विश्व में हिंदी

विषय- "हिंदी का विश्व, विश्व में हिंदी"

वक्ता- प्रो. अनिल कुमार राय, डॉ. राम प्रकाश द्विवेदी तथा

डॉ. गंगा सहाय मीणा


देशबंधु कॉलेज में वेबिनार।


नई दिल्ली। देशबंधु कॉलेज के "हिंदी साहित्य परिषद" के तत्वाधान में 10 जनवरी को "विश्व हिंदी दिवस" के अवसर पर वेबिनार तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वेबीनार का विषय था "हिंदी का विश्व, विश्व में हिंदी" । इस वेबीनार के प्रमुख वक्ता प्रो. अनिल कुमार राय, डॉ. राम प्रकाश द्विवेदी तथा डॉ. गंगा सहाय मीणा थे। सभी वक्ताओं ने विश्व स्तर पर हिंदी की स्थिति के संदर्भ में अपने अनुभव तथा जीवन में हुए रोचक घटनाओं का वर्णन किया। वेबीनार के अंत में प्रश्न काल के अंतर्गत सवाल-जवाब का सत्र भी विद्यार्थियों के लिए काफी रोमांचक रहा।

हिंदी साहित्य परिषद की नव कार्यकारिणी द्वारा आयोजित यह पहला कार्यक्रम था।कोरोना काल के कारण यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम के द्वारा संपन्न हुआ। अपने पहले कार्यक्रम के ऑनलाइन आयोजन के क्रम में थोड़ी बहुत तकनीकी बाधाओं से कुछ परेशानी उत्पन्न हुई। किंतु जल्द ही परिषद की टीम द्वारा इन परेशानियों को दूर कर कार्यक्रम की निरंतरता कायम कर ली गई। उपस्थित दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर अपने वक्ताओं के ऑनलाइन वक्तव्य का लाभ उठाया।


प्रीति

रिपोर्टिंग हैड,

हिंदी साहित्य परिषद

देशबंधु कॉलेज