पुरस्कार वितरण समारोह 


हिंदी विभाग, देशबंधु महाविद्यालय 

हिंदी साहित्य परिषद के द्वारा 8 अक्टूबर 2021 को  पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्राचार्य महोदय तथा हिंदी विभाग के सभी प्राध्यापकों की गरिमामय उपस्थिति रही। 

इस कार्यक्रम को 'हिंदी साहित्य परिषद' के पदाधिकारियों व 'नवांकुर - भित्ति पत्रिका' के पधाधिकारियों को प्रदान की जाने वाली वार्षिक पुरस्कार वितरण के तहत आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सचिव ( विवेकानंद ), सह-संपादक ( शुभम कुमार ), उपाध्यक्ष ( आदित्य कुमार राय), उपाध्यक्ष ( कौशल ), कोषाध्यक्ष ( निहार अरोड़ा ), सह-सचिव ( अंजलि सिंह ) सहित हिंदी साहित्य परिषद व नवांकुर-भित्ति के अन्य सदस्य भी शामिल रहे। 

हिंदी विभाग में नये जोश के साथ-साथ पुराने होश का मिश्रण भरपूर नजर आया, नये विद्यार्थियों में, ऋतिक, अभय, प्रेरणा, सोनाली, साक्षी, महेंद्र, रवि रहे वहीं तृतीय वर्ष से सीमा, शिखा, अमन जैसे विद्यार्थी मौजूद रहे। पदाधिकारियों को प्राचार्य महोदय और विभाग प्रभारी प्रोफ़ेसर ललित मोहन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।