साहित्यिक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता - 2022

28 अप्रैल 2022 , को हिंदी विभाग, हिंदी साहित्य परिषद् और IQAC के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. बिक्रम सिंह की स्मृति में अंतर महाविद्यालय साहित्यिक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन पोर्टा - 7 , में सुबह 10 बजे किया गया I हिंदी विभाग के प्रभारी प्रो. ललित मोहन ने स्मृति शेष डॉ. बिक्रम सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला I इस प्रतियोगिता में गुरु नानक देव खालसा महाविद्यालय, हिन्दू महाविद्यालय, कमला नेहरु महाविद्यालय , विवेकानंद महाविद्यालय , मोतीलाल नेहरु महाविद्यालय , हंसराज , जर्मन एंड रोमन स्टडीज़ विभाग नार्थ कैंपस और देशबंधु महाविद्यालय आदि टीमों ने भाग लिया I इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता जर्मन एंड रोमन स्टडीज़ विभाग के भानू प्रताप सिंह और नरेंद्र कुमार रहे I दुसरे नम्बर पर गुरु नानक देव खालसा महाविद्यालय के शिवम् सिंह और वंशिका रहे I तीसरा स्थान देशबंधु महाविद्यालय के रूद्र प्रताप सिंह और शुभम सिंह का रहा I इतिहास विभाग के डॉ. शैलेन्द्र मोहन झा की विशेष उपस्थिति रही I इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. छोटू राम मीणा थे I