HOLI 2025
मध्य प्रदेश मित्र मंडल (MPMM) ह्यूस्टन टेक्सास के होली मिलन समारोह एवं पिकनिक का आयोजन रविवार मार्च २३, २०२५ को बेयर क्रीक पार्क ह्यूस्टन पर किया गया |
MPMM गत २४ सालों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है |
पूरे दिन चलने वाले इस आयोजन में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ७५ से अधिक परिवारों के २४० से भी अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया और सुहावने मौसम में होली खेलने का आनंद लिया ।
कार्यक्रम का आरम्भ ११ बजे रजिस्ट्रेशन से हुआ | साथ ही सबने सेंव परमल , फल और ताज़ी ठंडाई के अल्पाहार का लुत्फ़ उठाया । तत्पश्चात् नए परिवारों के परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स , गीत संगीत और सुस्वादु भोजन का आनंद लिया गया। इस बार भी काफी सारे नए परिवार पहली बार शामिल हुए । हर बार की तरह भारतीय तरीके से मनोरंजक तम्बोला खेलाया गया और काफी सदस्यों में नगद पुरस्कार जीते |
इस बार फुल मेनू सुस्वादु शाकाहारी भोजन गायत्री भवन मिसौरी सिटी द्वारा केटर करवाया गया था । किसी को कुछ भी बना कर नहीं लाना था | भोजन के दौरान भी सदस्य गीत संगीत और नृत्य का आनंद उठाते रहे |
लाइव DJ और ढोली की थाप पर लोगों ने बड़े उत्साह से नृत्य संगीत में भाग लिया और अपनी संस्कृति और रीति - रिवाज़ों को जाना |
रंग खेलने के पूर्व, गर्मागर्म चाय और बिस्किट का मजा लिया । तत्पश्चात सूखे रंगों से होली खेलने और मेल-जोल का कार्यक्रम हुआ ।
आयोजन के दौरान मौजूद लोगों में घनिष्ठता, पारिवारिक माहौल और आनंद के वातावरण का अहसास अद्वितीय और रोचक था।
मौसम अच्छा होने के कारण कई सदस्यों, ख़ास कर बच्चों ने मैदानी खेलों का मजा लिया। अधिकांश सदस्य सफ़ेद वस्त्र पहन कर आए थे । अंत में सभी सदस्यों ने मिल कर साफ़ सफाई में हाथ बँटाया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए हम सभी उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारों को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं ।
कार्यक्रम के सूत्राधार इस ग्रुप के कोर वालंटियर ज्योति- आशिष भण्डारी , रितु -निखिल जैन , पल्लवी-आशीष जैन, पूजा- प्रदीप- जैन, मुकुल-आशीष कुदारिया, कुंतल-आशीष महोदय , गुंजन-संजय गुप्ता, मंजू-पियूष दुबे , वंदना- मनीष मिश्रा ,पूजा-आशीष साकल्ले और शिखा जोशी थे, जो विशेष धन्यवाद के पात्र हैं । साथ ही, विशेष धन्यवाद, नवीन भाई मेडीवाला का बेहतरीन छायांकन के लिए |
कार्यक्रम के फोटो और मीडिया कवरेज हमने वेबसाइट पर अपडेट करना शुरू कर दिया है । कृपया mp.aajausa.com पर देखें और एक दो सप्ताह में फिर देखें ।
Click on the link to view the pictures from Picnic .
आगामी सभा अक्टूबर 2025 में दाल बाटी पार्टी के रूप में होगी ।