पिछले २२ वर्षों की तरह इस साल भी मध्यप्रदेश मित्र मंडल (MPMM) ने रविवार, २९ अक्टूबर २०२३ को अपनी वार्षिक दाल-बाटी पिकनिक का आयोजन बेयर क्रीक पार्क ह्यूस्टन टेक्सास,USA में हर्षो-उल्लास पूर्वक किया, जिसमें ९० परिवारों के करीब २९० लोगों ने भाग लिया । हर बार की तरह दिन की शुरुआत पार्क में ही बनाये गए ताजे पोहे और जलेबी से हुई ( रतलामी सेव, इंदौरी जीरावन और कतरे हुए प्याज के साथ) सभी लोगों ने इसका आनंद लिया ।
करीब २८ परिवारों ने पहली बार भाग लिया, जिनका परिचय मनोरंजक तरीके से दिया गया | तत्पश्चात पिकनिक में रोचक गेम्स खेले गए | इसके अलावा तम्बोला भी खेला गया और नगद पुरस्कार दिए गए |
इस अवसर पर दीपावली थीम पर मप्र और छत्तीसगढ़ के विशेष प्रॉप्स के साथ एक फोटो बैक ड्राप रखा गया था , जिसका कई सदस्यों ने उपयोग किया | समग्र कार्यक्रम हिंदी में संपन्न हुआ ।
दोपहर को सबने मिलकर पार्क में बनी गरमा गरम दाल-बाटी साथ ही,स्वादिष्ट आलू मटर की सब्जी, कचूम्बर, धनिये पुदीने की चटनी, अचार, जलेबी, कस्टर्ड आदि का आनंद लिया | अंत में परंपरानुसार चाय-बिस्किट के साथ सभा का समापन किया गया |
इस अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें ढेर सारे बालक बालिकाओं ने भाग लेकर इनाम जीते । बच्चों के साथ बड़ों ने अपने विभिन्न हुनर जैसे, गीत, नृत्य, वादन और भाषण आदि का प्रदर्शन भी किया | पूरे ग्रुप का एक विहंगम ग्रुप फोटो ड्रोन से भी लिया गया |
इस कार्यक्रम के सूत्रधार आशीष-पल्लवी जैन, प्रदीप-पूजा जैन, आशीष-मुकुल कुदरीया, मनीष-विनीता मिश्रा, आशीष-कुंतल महोदय, सचिन-सारिका जैन, पीयूष-मंजू दुबे, अभिषेक भटोरे, निखिल-ऋतु जैन एवं आशिष-ज्योति भण्डारी थे, जिन्होंने काफी दिनों की मेहनत से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग दिया । साथ ही हम प्रायोजन के लिए गोविन्द और राहुल अग्रवाल के भी आभारी हैं |
कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए हम सभी उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारों को दिल से धन्यवाद देते हैं । विशेष कर वो परिवार, जिन्होने पार्क में भोजन बनाने और व्यवस्था सम्हालने में हमारी मदद की । छोटे छोटे बच्चों का भी आभार जिन्होंने पवेलियन को साफ़ करने में हाथ बँटाया |
पिकनिक के ढेर सारे फोटो इस लिंक पर देखे जा सकते है https://photos.app.goo.gl/v3XJqF6AGMMfuHei9 | फ़ोटो लेने के लिए नवीनभाई मेडीवाला को धन्यवाद|
कार्यक्रम के फोटो, विडिओ और मीडिया कवरेज हमने वेबसाइट पर अपडेट करना शुरू कर दिया है । कृपया http://mp.aajausa.com पर जरूर देखते रहे |
ग्रुप का फेसबुक पेज देखने के लिए यहां क्लिक कीजिये और लाइक भी करे।