मध्य प्रदेश मित्र मंडल (MPMM) ह्यूस्टन टेक्सास के होली मिलन समारोह एवं पिकनिक का आयोजन शनिवार ११ मार्च २०२३ को बेयर क्रीक पार्क में हुआ |
पूरे दिन चलने वाले इस आयोजन में 70 से भी अधिक परिवारों ने हिस्सा लिया और सुहावने मौसम में होली खेलने का आनंद लिया ।
कार्यक्रम का आरम्भ 11 बजे रजिस्ट्रेशन और नाश्ते से हुआ । तत्पश्चात नए परिवारों के परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स , गीत संगीत और सुस्वादु भोजन का आनंद लिया गया। इस बार भी काफी सारे नए परिवार पहली बार शामिल हुए ।
इस बार का विशेष आकर्षण शक्कर की बोरी और अन्य खेल का आयोजन रहा | जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपनी संस्कृति और रीति - रिवाजों को जाना |
रंग खेलने के पूर्व, ताज़ी ठंडाई का वितरण किया गया । इस बार फुल मेनू सुस्वादु भोजन केटर करवाया गया था ।
भोजन के दौरान सभी ने मिल कर होली पर आधारित तम्बोला का आनंद उठाया, उसके बाद सूखे रंगों से होली खेलने और मेल जोल का कार्यक्रम हुआ ।
आयोजन के दौरान मौजूद लोगों में घनिष्ठता, पारिवारिक माहौल और आनंद के वातावरण का अहसास अद्वितीय और रोचक था। कार्यक्रम पेश करने में और स्टेज पर परफॉर्म करने में प्रत्येक कार्यकर्ता ने मिलजुल कर भाग लिया ।
मौसम अच्छा होने के कारण कई सदस्यों, ख़ास कर बच्चों ने मैदानी खेलों का मजा लिया। अधिकाँश सदस्य सफ़ेद वस्त्र पहन कर आए थे । अंत में सभी सदस्यों ने मिल कर साफ़ सफाई में हाथ बँटाया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए हम सभी उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारों को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं । आप सब आते रहे, और इस ग्रुप में इसी तरह जोरदार आनंद लेते रहें |
कार्यक्रम के सूत्राधार इस ग्रुप के कोर वालंटियर आशीष-पल्लवी जैन, आशीष-मुकुल कुदारिया, संजय-गुंजन गुप्ता, प्रदीप-पूजा जैन, मनीष ??, पियूष दुबे ?? भरत - कैथरीन अग्रवाल, थे, जो विशेष धन्यवाद के पात्र हैं ।
काफी सारे फोटो और लाइव वीडियो MPMM के फेसबुक पेज पर शेयर किये गए हैं |
काफी सारे फोटो और लाइव वीडियो MPMM के फेसबुक पेज पर शेयर किये गए हैं | कृपया, इस पेज को like करे, ताकि, आपको ताजा जानकारी मिलती रहे । कार्यक्रम के फोटो और मीडिया कवरेज हमने वेबसाइट पर अपडेट करना शुरू कर दिया है । कृपया http://mp.aajausa.com/ पर देखें और एक दो सप्ताह में फिर देखें ।
Click on the link to view the pictures from Picnic and if you have taken any, pl add them to this album .