रविवार, 16 अक्टूबर 2016 को ह्यूस्टन (HOUSTON ) टेक्सास, USA के बेयर क्रीक पार्क में मध्यप्रदेश मित्र मंडल (एमपीएमएम) ने अपनी बीसवीं दाल बाटी पिकनिक का आयोजन किया। इस दिन भर चलने वाले आयोजन में करीब 300 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया । दिन की शुरुआत ताजे पोहा- जलेबी से हुई (सेव जीरावन के साथ)। इस कार्यक्रम के लिए ताज़ी रतलामी सेंव और जीरावन इंदौर से कुरियर द्वारा मंगवाया गया था । दोपहर को सबने मिलकर स्वादिष्ट दाल-बाटी का आनंद लिया और अंत में परम्पानुसार चाय बिस्किट के साथ सभा का समापन किया गया |
आयोजन के दौरान मौजूद लोगों ने घनिष्ठता, परिवार और मित्रों के साथ करीबी और आनंद के वातावरण का अहसास अद्वितीय और रोचक था। भोजन की तैयारी, पकाने, परोसने, अंत में सफाई करने का काम सदस्यों द्वारा मिल कर किया गया ।
इस दौरान नए परिवारों ने अपना परिचय दिया, लोगों ने विभिन्न गीत संगीत, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा हिंदी से सम्बंधित खेल खेले । स्टेज पर परफॉर्म करने में सभी सदस्यों ने मिलजुलकर भाग लिया। समग्र कार्यक्रम हिंदी में संपन्न हुआ । मौसम अच्छा होने के कारण कई सदस्यों ने गधामार, गिल्ली डंडे, व्हाली बाल, क्रिकेट और अन्य खेलों का आनंद लिया। इस बार तंबोला खेलने वालो को स्पॉन्सर्स की तरफ से सोने के सिक्के का इनाम दिया गया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमे तरह तरह की हेलोवीन पौशाक पहन कर ढेर सरे बच्चो ने भाग लिया इस खुशनुमा माहौल मे कुछ गजब वाक्ये भी हुए. २ मित्र जो प्राथमिक कक्षा मे साथ थे, वह इस पिकनिक मे बरसो बाद मिले. ऐसे ही देवास शहर मे जो १९८० मे पडोसी थे वह उनके बच्चो के कारण इस पिकनिक मे ३५ वर्षो बाद मिले.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए हम सभी उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारों को दिल से धन्यवाद देते हैं । विशेष कर वो परिवार, जो सुस्वादु भोजन बना के लाए थे ।
पिछले कुछ वर्षों के दौरान यह पिकनिक इतनी अधिक लोकप्रिय हो गई है कि आयोजन की घोषणा होते ही पहले २ घंटों में ही ८० प्रतिशत लोगों ने RSVP कर दिया और दो सप्ताह पहले सदस्यों का RSVP बंद करना पड़ा ।
इस कार्यक्रम के सूत्राधार आशीष-पल्लवी जैन, गगन -शिल्पा पाण्डे, मनीष-ऋचा शर्मा, प्रदीप-पूजा जैन, देवेन्द्र शर्मा, निखिल -रितु जैन, आशिष -ज्योति भण्डारी और आशीष- कुंतल महोदय थे। जिन्होंने काफी दिनों की मेहनत से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग दिया ।
कार्यक्रम के फोटो , विडिओ और मीडिया कवरेज हमने वेबसाइट पर अपडेट करना शुरू कर दिया है । कृपया पर देखें और एक दो सप्ताह में फिर देखें ।
कृपया अपनी ताजा अता-पता संबंधी जानकारी इस नई लिंक पर जरूर डाल देंवे, ताकि आप तक खबर पहुंचाना आसान हो जाए ।
Click here for News about this event in Media
पिकनिक आयोजन समिति