इस बार भी मध्य प्रदेश मित्र मंडल (MPMM) और उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA ) ह्यूस्टन टेक्सास के होली मिलन समारोह एवं पिकनिक का आयोजन रविवार मार्च २४, २०२४ को बेयर क्रीक पार्क ह्यूस्टन में संपन्न हुआ | पिछले २३ साल से MPMM इसका आयोजन करता आ रहा है |
पूरे दिन चलने वाले इस आयोजन में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ७५ से अधिक परिवारों के २४० से भी अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया और सुहावने मौसम में होली खेलने का आनंद लिया ।
कार्यक्रम का आरम्भ ११ बजे रजिस्ट्रेशन और नाश्ते से हुआ । तत्पश्चात नए परिवारों के परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स , गीत संगीत और सुस्वादु भोजन का आनंद लिया गया। इस बार भी काफी सारे नए परिवार पहली बार शामिल हुए ।
इस बार का विशेष आकर्षण लाइव DJ और ढोली की थाप पर लोगों ने नृत्य रहा | जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और अपनी संस्कृति और रीति - रिवाज़ों को जाना |
रंग खेलने के पूर्व, ताज़ी ठंडाई का वितरण किया गया । इस बार फुल मेनू सुस्वादु भोजन केटर करवाया गया था । किसी को कुछ भी बना कर नहीं लाना था |
सभी ने मिल कर होली पर आधारित तम्बोला का आनंद उठाया, उसके बाद सूखे रंगों से होली खेलने और मेल-जोल का कार्यक्रम हुआ । अमित भण्डारी और गोविन्द जी अग्रवाल के साथ वार्तालाप का भी लोगों ने आनंद उठाया | भोजन के दौरान भी सदस्य गीत संगीत और नृत्य का आनंद उठाते रहे |
आयोजन के दौरान मौजूद लोगों में घनिष्ठता, पारिवारिक माहौल और आनंद के वातावरण का अहसास अद्वितीय और रोचक था।
मौसम अच्छा होने के कारण कई सदस्यों, ख़ास कर बच्चों ने मैदानी खेलों का मजा लिया। अधिकांश सदस्य सफ़ेद वस्त्र पहन कर आए थे । अंत में सभी सदस्यों ने मिल कर साफ़ सफाई में हाथ बँटाया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए हम सभी उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारों को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं । आप सब आते रहे, और इस ग्रुप में इसी तरह जोरदार आनंद लेते-देते रहें |
कार्यक्रम के सूत्राधार इस ग्रुप के कोर वालंटियर आशीष-पल्लवी जैन, प्रदीप-पूजा जैन,आशीष-मुकुल कुदारिया, आशीष-कुंतल महोदय , संजय गुप्ता, पियूष दुबे , सचिन सारिका जैन, आशीष-पूजा साकल्ले थे, जो विशेष धन्यवाद के पात्र हैं । साथ ही, विशेष धन्यवाद, नवीन भाई मेडीवाला का बेहतरीन छायांकन के लिए और राहुल और गोविन्द अग्रवाल तथा हमतुमदेसी को पुरस्कारों के लिए |
कार्यक्रम के फोटो और मीडिया कवरेज हमने वेबसाइट पर अपडेट करना शुरू कर दिया है । कृपया http://mp.aajausa.com/ पर देखें और एक दो सप्ताह में फिर देखें ।
Click on the link to view the pictures from Picnic and if you have taken any, pl add them to this album.
आगामी सभा अक्टूबर २०२४ में दाल बाटी पार्टी के रूप में होगी ।
To receive updates about events, register/update your profile at http://mp.aajausa.com/memberslist . कृपया MPMM के फेसबुक पेज को like करे, ताकि, आपको ताजा जानकारी मिलती रहे|
MP Mitra Mandal
आशिष - ज्योति भण्डारी
निखिल- रितु जैन
एवं समस्त कार्यकर्ता टीम