मध्यप्रदेश मित्र मंडल (MPMM) ने रविवार, ९ नवम्बर २०२५ को अपनी पिकनिक सभा का आयोजन बेयर क्रीक पार्क ह्यूस्टन टेक्सास,USA में हर्षो-उल्लास पूर्वक किया, जिसमें ९५ परिवारों के करीब २९० लोगों ने भाग लिया ।
मौसम बहुत ही खुशनुमा था | दिन की शुरुआत कार्यकर्ताओं द्वारा घर पर बना कर लाए गए ताजे पोहे और जलेबी से हुई ( रतलामी सेव, इंदौरी जीरावन और कतरे हुए प्याज के साथ) | सभी लोगों ने इसका आनंद लिया । गरमा गरम चाय का आनंद तो सदस्यों ने दिन भर उठाया |
करीब ३० परिवारों ने पहली बार भाग लिया | पिकनिक में कई रोचक गेम्स खेले गए जिसमें सभी उम्र के सदस्यों ने भाग लिया | इस अवसर पर बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें ढेर सारे बालक बालिकाओं ने भाग लेकर इनाम जीते ।इसके अलावा तम्बोला भी खेला गया और नगद पुरस्कार दिए गए | दोपहर को सबने मिलकर स्थानीय रेस्टोरेंट द्वारा केटर किये गए गरमा गरम भोजन का आनंद लिया |
कुछ सदस्यों ने अपने विभिन्न हुनर जैसे, गीत, नृत्य, कविता पाठ आदि का प्रदर्शन भी किया | समग्र कार्यक्रम हिंदी में संपन्न हुआ । इस अवसर पर मप्र और छत्तीसगढ़ के विशेष प्रॉप्स के साथ एक फोटो बैक ड्राप रखा गया था , जिसका कई सदस्यों ने उपयोग किया |
इस कार्यक्रम के सूत्रधार आशीष-पल्लवी जैन, आशीष-मुकुल कुदरीया, मनीष-विनीता मिश्रा, सचिन-सारिका जैन, संजय-गुंजन गुप्ता , पीयूष-मंजू दुबे, भरत-कैथरीन अग्रवाल, आशीष-पूजा साकल्ले, प्रदीप-पूजा जैन, आशीष-कुंतल महोदय, निखिल-ऋतु जैन एवं आशिष-ज्योति भण्डारी थे, जिन्होंने काफी दिनों की मेहनत से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग दिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने की लिए हम सभी उपस्थित सदस्यों और उनके परिवारों को दिल से धन्यवाद देते हैं । विशेष कर वो परिवार, जिन्होने पार्क में व्यवस्था सम्हालने में हमारी मदद की । छोटे छोटे बच्चों का भी आभार जिन्होंने पवेलियन को साफ़ करने में हाथ बँटाया |
पिकनिक के ढेर सारे फोटो इस लिंक पर देखे जा सकते है https://photos.app.goo.gl/TJNPjfRwGeYpBe1N7 |आप अपने फोटो भी यहाँ शेयर कर सकते हैं | शानदार फ़ोटोज़ और वीडियो के लिए नवीनभाई मेडीवाला को धन्यवाद |
कार्यक्रम के फोटो, विडिओ और मीडिया कवरेज हमने वेबसाइट पर अपडेट करना शुरू कर दिया है ।
आगामी वर्ष मध्य प्रदेश मित्र मंडल का रजत जयंती वर्ष है | अगली सभा मार्च\अप्रेल २०२६ में होली उत्सव\ दाल बाटी पिकनिक के रूप में होगी |
-----------------------------------------------------------------------------------
आपकी जानकारी के लिए कुछ लिंक :
ह्यूस्टन क्षेत्र में स्थित मंदिर, देसी रेस्टोरेंट्स और देसी स्टोर्स की जानकारी के लिए desi.aajausa.com देखिये
For more details, Keep visiting the website frequently.