Program Details में 29 जून 2019 से 31 मार्च 2020 तक का आय व्यय और वर्ष 2019-20 की आडिट और धारा 27 , 28 की रिपोर्ट में आये खर्चे का ब्यौरा Upload हुआ.
12/12/2019
सहेली महिला मंडल को ताइवान से एक पार्शल प्राप्त हुआ जिसमे बुद्ध धर्म से सम्बंधित कुछ पुस्तकें प्राप्त हुईं.
11/11/2019
सहेली महिला मंडल के सदस्यों की वर्तमान सूची आम जन हेतु अवलोकनार्थ . क्लिक करें
10/11/2019
सभी बहुजन महिलाओं एवं साथिओं को सूचित किया जाता है की सहेली महिला मंडल दिनक 25 नबम्बर 2019 को शाम चार बजे प्रधान कार्यालय पर संबिधान दिवश मनाया जावेगा सो सभी सूचित होवें ओर समय का विशेष खियाल रखें.
17/08/2019
आज सहेली महिला मण्डल ने केरल के मुख्यमंत्री के सहायता कोष में बाढ़ पीडतों के लिए छोटी से राशि 100/- ऑनलाइन जमा की. बेसक राशि छोटी है लेकिन भाव बड़ा है. Click Hare To View Donation Certificate
सहेली महिला मंडल कि ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन कि हार्दिक शुभकामनायें.
सहेली महिला मंडल के द्वारा 28 जुलाई 2019 दिन रविवार को वृक्षारोपण किया जाना है. सभी से निवेदन हैं कि स्थान जयहिन्द सर का खेत , के० डी० मलेसिया जी के सामने, भांडेर रोड पर दोपहर 3 बजे तक उपस्तिथि दर्ज करावें जिससे वृक्षारोपण समय पर किया जा सके. आज्ञा से - अध्यक्ष सहेली महिला मण्डल
सहेली महिला मंडल की ओर से सभी देशबासियों को हार्दिक शुभकामनायें.
सहेली महिला मंडल द्वारा आयोजित प्रथम सम्मान समारोह के मौका पर "महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा" विषयक विशेष चर्चा कार्यक्रम के आय, व्यय आदि को आमजन हेतु सार्वजानिक कर दिया गया है. अगर आप सम्बंधित की सत्यप्रतिलिपि चाहते हैं तो कार्यालय में संपर्क करें. Go To Page
सहेली महिला मंडल द्वारा आयोजित प्रथम सम्मान समारोह के मौका पर "महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा" विषयक विशेष चर्चा कार्यक्रम में भाषण देने हेतु नाम जुडवाने के लिए क्लिक करें. Click Hare
सहेली महिला मंडल द्वारा आयोजित प्रथम सम्मान समारोह के मौका पर "महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षा" विषयक विशेष चर्चा कार्यक्रम में आईं हुईं अतिथियों के नाम आमंत्रण कार्ड में छपवा दिए गये है. सभी से आग्रह हैं कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होवें, खास कर महिलाओं हो जरुर आना हैं. आमंत्रण कार्ड
सहेली महिला मंडल द्वारा आयोजित बालिका प्रथम सम्मान समारोह एवं प्रतिभा परीक्षा में बालिकाओं की संख्या कम होने के कारण इसमें बालकों को भी सम्मिलित करने का निर्णय संस्था ने लिए है. अबसे जो नियम इन आयोजनों से सम्बंधित बालिकाओ पर लागु थे अब से वे बालकों पर भी लागुन होंगे. एवं प्रतिभा परीक्षा की समय सरणी में बदलाव किया गया है.
सहेली महिला मंडल द्वारा आयोजित बालिका प्रथम सम्मान समारोह एवं प्रतिभा परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन होने लगें है. आप सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रायें इस योजना का लाभ लें और फॉर्म को भरें.
सहेली महिला मंडल की आज बैठक हुई और उसमे कई प्रस्ताव आये जिसमें से एक यह है की बालिकाओं का सम्मान समारोह करना हैं और प्रतिभा परीक्षा का आयोजन करना हैं.
सहेली महिला मंडल की सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है की 30 मई 2019 को सुबह 9 बजे प्रधान कार्यालय में बालिकाओं के सम्मान समारोह आदि के बारे मे चर्चा होगी.
समिति का आम चुनाव विधिवत रूप से संपन्न हुआ, नए पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्यों एवं साधारण सदस्यों की जानकारी Members बाले पेज पर जाकर देंखें.
मेनुअल सदस्यता फॉर्म को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. सदस्यता फॉर्म का प्रिंट लेकर चाही गई जानकारी को भरें.