राशन कार्ड (UP Ration Card) हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसके बिना एक आम आदमी से लेकर बड़े बड़े व्यापारी और बिजनेसमैन के आधे से ज्यादा काम पुरे नही होते है. क्योंकि राशन कार्ड (UP Rashan Card) हमारे सरकारी और गैर सरकारी दोनों कामो में प्रयोग किया जाता है. ऐसे में बात करे UP 2019 के नए राशन कार्ड लिस्ट (Up New Ration Card List) की जोकि जारी हो चुकी है. राशन कार्ड को 2 चरणों में बांटा गया है इसमें से पहला है – BPL और दूसरा है APL.
गरीबी रेखा से उपर वाले लोगो के लिए होता है. इस कार्ड में आने के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है इसके लिए कोई निर्धारित सीमा तय नही की गयी है. APL कार्ड नारंगी रंग का होता है.
गरीबी रेखा से नीचे और अंतोदय परिवार की जरूरत के लिए प्रयोग किया जाता है. इसके लिए भी आप अप्लाई कर सकते है जिसकी आय बहुत कम है वे लोग इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. ये कार्ड गुलाबी रंग का होता है.
इसके अलावा अन्तोदय कार्ड उन लोगो के लिए लागू किया गया है जिनकी कोई स्थिर आय न हो या फिर बेरोजगार बुजुर्ग इस कार्ड का लाभ उठा सकते है. ये कार्ड पीले रंग का होता है.
UP राशन कार्ड लिस्ट (UP Rashan Card List) देखना बहुत ही आसान है. आप 2 मिनट के अंदर घर बैठे बैठे अपना नाम ढूंढ सकते हो. अब UP का कोई भी व्यक्ति चाहे वह गाँव का हो या शहर का ऑनलाइन लिस्ट (UP Rashan Card List Online) में अपना नाम देख सकता है. अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप है तो आप कहीं से भी अपना नाम यूपी राशनकार्ड ( UP Rashan Card ) लिस्ट में देख सकते है.
उतर प्रदेश सरकार ने APL और BPL में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए राशन कार्ड की नई सूची सार्वजिनिक कर दी है. अब उम्मीदवार APL और BPL में अपना नाम खोज सकते है. इस सूची में आपको अपना नाम दर्ज करने के लिए UP के नए राशनकार्ड आवेदन फॉर्म को भरना होगा. ये आप UP के नए राशन कार्ड सूची fcs.up.gov.in आपूर्ति पोर्टल बेवसाइट पर जाकर कर सकते है.