राशन कार्ड (Ration Card) राज्य सरकार द्वारा जारी किया हुआ आधिकारिक दस्तावेज होता है जो नागरिकों कोराज्य सरकारों द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा नियम के तहत नागरिकों को सब्सिडी वाले अनाज व अन्यअनाज पर खास प्रकार की छूट दी जाती है।इसी अधिनियम के तहत महाराष्ट्र सरकार ने भी ration card प्रदान करना शुरू कर दिया है।जो उन लोगों के लिए काफी मददगार और स्वस्थ फुलितसाबित होगी जो लोग अपना जीवन गरीबी रेखा से नीचे में जी रहे हैं ,जिनको खाने के लिए भरपेटखाना तो क्या दो वक्त की रोटी तक नहीं मिल पाती हैं।महाराष्ट्र सरकार द्वारा यह 1 गरीबों के लिएबहुत बड़ा कदम है।
ऑनलाइन महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची (Maharasthra Ration Card List) को चेक करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित स्टेप्स फॉलोकरने होंगे जो कि नीचे इस प्रकार दिए गए हैं
अगर आप भी महाराष्ट्र राशन कार्ड की सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं तो आपको थोड़ीसी मेहनत करनी पड़ेगी वह भी ऑनलाइन पर। अगर आप अपनी तरफ से करना चाहते हैं तो आपऑनलाइन कर सकते हैं यहां फिर आप अपने नजदीकी ई मित्र सेवा से भी अपना नाम इस सूची मेंदर्ज करवा सकते हैं।