झारखंड सरकार (Jharkhand Ration Card) ने उन गरीब और असहाय लोगो के लिए एक योजना शुरू की है जिनकी आय बहुत कम है. इस योजना के तहत राज्य के सभी नागरिको को सस्ते दाम पर राशन मिल जायेगा. जो लोग 2 समय की रोटी के लिए पैसे नही कमा पाते है ये योजना उनके लिए काफी फायदेमंद है. आहार राशनकार्ड (Aahar Rashan Card) गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगो को दिया जाता है और जो गरीबी ररेखा से उपर लोग आते है उनका APL राशनकार्ड (APL Rashan Card) बनता है.
• अगले पेज पर आपको कार्ड धारक विकल्प चुनना होगा. अब राशनकार्ड विवरण पर क्लिक करे.
• अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको भरना होगा. इसमें आप अपने जिले का नाम और अपना ब्लॉक भर दें. इसके बाद आपको अपने गाँव, वार्ड डीलर विकल्पों में से एक को चुनना होगा. इसके बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दें.
• जब आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे तो आपके सामने झारखंड BPL कार्ड की लिस्ट होगी.