राशनकार्ड क्या है (What Is Rashan Card) ?
राशनकार्ड सरकार द्वारा दिया गया ऐसा एक जरुरी दस्तावेज है जिसके बिना व्यक्ति का कोई भी सरकारी और गैरसरकारी काम पूरा नही हो सकता है. राशनकार्ड एक आम व्यक्ति से लेकर बड़े बड़े व्यापारियों व् बिजनेसमैन के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है. राशनकार्ड राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार अपने नागरिको को जारी किया जाता है. सरकार द्वारा ज्यादातर राशनकार्ड APL जोकि गरीबी रेखा से उपर आते है BPL जोकि गरीबी रेखा से नीचे आते है और अन्तोदय परिवारों को दिया जाता है. राशनकार्ड से आपको डिपो से राशन बहुत ही सस्ते दाम पर मिलता है.
राशनकार्ड किसलिए काम आता है (Uses Of Rashan Card)
राशनकार्ड हर व्यक्ति के लिए एक आईडी प्रूफ की तरह काम करता है. इसकी जरूरत आपको किसी भी जगह पर किसी भी काम को करने के लिए पड़ सकती है. आइए जानते है राशनकार्ड एक व्यक्ति के किस किस काम आता है .अगर आपको डिपो से सस्ते दाम पर राशन लेना है तो राशनकार्ड आपके वहां पर बहुत काम आता है.
- किसी भी तरह का बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको राशनकार्ड की जरूरत पडती है.
- स्कूल कॉलेजों में एडमिशन या फिर किसी अन्य जरुरी काम के लिए आपको राशनकार्ड की जरूरत पडती है.
- यदि आपका कोर्ट कचहरी में कोई भी काम है तो आपको सबसे पहले राशनकार्ड की जरूरत पड़ेगी.
- वोटर आईडी बनाने के लिए राशनकार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज होता है.
- सिम card खरीदने के लिए या फिर अगर आपको पास पोर्ट बनाना है तो भी राशनकार्ड की सख्त आवश्यकता होती है.
- गैस का कनेक्शन लेना हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो दोनों ही जगह राशनकार्ड की जरूरत पडती है.
- यहाँ तक अगर आप लाइफ इंश्योरेंस करवाना चाहते है तो भी आपको राशनकार्ड की जरूरत पड़ेगी.
राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (How To Apply Rashan Card) ?
ज्यादातर लोगो की ये समस्या रहती है कि वे राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? तो अगर आप भी राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको क्या करना है इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे आपको दे दी है.
ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले आपको राज्य के खाद्य व् रसद विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.
- इसके बाद आपको वहां पर भाषा चुनने को कहा जायेगा. जिसमे से आपको अपनी भाषा को चुनना है.
- इसके बाद आपसे कुछ जानकारियां पूछी जाएगी जैसे कि आपके जिले का नाम, ग्राम का नाम कस्बा या फिर पंचायत का नाम आपको वहां पर भरना है.
- इसके बाद आपको अपने कार्ड का चयन करना होगा. आपका जो कार्ड होगा आपको वही चुनना है. जैसे APL, BPL या फिर अन्तोदय में से एक को चुने.
- इसके बाद अपने परिवार की पूरी जानकारी डालकर सबमिट कर दें. आप इसका एक प्रिंट अपने पास जरुर रखे.
राशनकार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents Required To Apply Rashan Card)
अगर आपके पास राशनकार्ड नही है और आप राशनकार्ड बनाना चाहते है तो आपके लिए किन किन जरुरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी आइए जानते है ..
- वोटर आईडी
- परिवार के मुखिया के 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- आपका एड्रेस प्रूफ
- बिजली या पानी का बिल
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी