राजस्थान में रह रहे लोगों की सुविधा के लिए राजस्थान सरकार नें अब राशन कार्ड की साररी जानकारी ऑनलाइन कर दी है | अब राजस्थान के निवासी घर बैठे अपना नाम, “Rajasthan ration card suchi” में ज़िलबार(district wise) देख सकेंगे | यदि आप लंबी क़तारों में खड़े होने से बचना चाहते हैं तो इस लेख में आप आसान तरीके से राशन कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते हैं |
जिन लोगो के पास राजस्थान राशनकार्ड (Rajasthan Rashan Card) नही है और जो इसे बनाना चाहते है उन्हें आज हम बतायेंगे कि वे घर बैठे बैठे कैसे राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन कर सकते है. राशनकार्ड के बिना व्यक्ति का कोई भी सरकारी और गैर सरकारी काम पूरा नही होता है. इसलिए इसे बनाना सबके लिए बहुत ज्यादा जरुरी होता है.
इसके बाद आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड का फॉर्म दिखाई देगा |