Unit plans are investment plans for those who realise the worth of hard-earned money. These plans help you see your savings yield rich benefits and help you save tax even if you don't have consistent income.
LIC SIIP
एक यूनिट लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग रेगुलर प्रीमियम व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस है. अगर आप यह पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको इंश्योरेंस कवर के साथ ही निवेश की भी सुरक्षा मिलती है. आप इस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम दोनों से खरीद सकते हैं.
अगर आप एलआईसी के इस सीप प्लान को खरीदना चाहते हैं यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध है। एलआईसी के सीप बीमा प्लान की योजना संख्या है 852 यूआईएन 512एल334वी01 है। इस बीमा प्लान में 4 प्रकार के निवेश फंड उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें से किसी एक में निवेश किया जा सकता है। पॉलिसी की अवधि के दौरान निवेशक वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, तिमाही या मासिक आधार पर अपने बीमे की किस्त भर सकता है। वहीं वार्षिक, अर्ध-वार्षिक और तिमाही बीते की किस्त के भुगतान पर ग्रेस पीरियड 30 दिन और मासिक किस्त के भुगतान पर ग्रेस पीरियड 15 दिन का रखा गया है।
कौन ले सकता है यह बीमा प्लान
इस सीप बीमा पॉलिसी को लेने की उम्र न्यूनतम 90 दिन की है, वहीं अधिकतम आयु 65 वर्ष तय की गई है। पॉलिसी में न्यूनतम परिपक्वता आयु 18 वर्ष है। वहीं अधिकतम परिपक्वता आयु 85 वर्ष की है। इस सीप बीमा पॉलिसी में 10 साल से लेकर 25 साल तक प्रीमियम भरने का चुनाव किया जा सकता है।
सीप का जानिए न्यूनतम प्रीमियम
सीप बीमा पॉलिसी में अधिकतम बीमा लेने और प्रीमियम भरने की कोई सीमा तय हीं की गई है। यानी आप जितना चाहें निवेश कर सकते हैं। वहीं अगर न्यूनतम प्रीमियम वार्षिक की बात की जाए तो यह 40,000 रुपये, अर्धवार्षिक आधार पर 22,000 रुपये, तिमाही आधार पर 12,000 रुपये और मासिक आधार पर 4,000 रुपये जरूर होनी चाहिए
एलआईसी ने चार्ट बना कर समझाया है फायदे का प्लान
एलआईसी ने सीप बीमा प्लान के लिए एक चार्ट जारी किया है। इस चार्ट में समझाया गया है कि कैसे फायदा होगा। इस बीमा चार्ट के अनुसार अगर 30 साल का एक सामान्य व्यक्ति 25 साल के लिए इस बीमे को लेता है और वह हर तिमाही 30,000 रुपये की प्रीमियम देता है। इस प्रकार वह व्यक्ति 12 लाख का सम एश्यार्ड लेता है। यह बीमा प्लान वह ऑफलाइन खरीदता है और सीप का बांड ऑप्शन चुनता है। आइये जानें इस प्लान के फायदे।
जानिए मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा
एलआईसी ने सीप के मैच्योरिटी का केलुकेशन 4 फीसदी और 8 फीसदी रिटर्न के हिसाब से बताया है। अगर निवेशक को 4 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो उसको बीमा पूरा होने पर 40 लाख रुपसे कुछ ज्यादा पैसा मिलेगा। हालांकि वह इस दौरान करीब 25 लाख रुपये जमा कर चुका होगा। लेकिन अगर रिटर्न 8 फीसदी के हिसाब से मिला तो यह रकम करीब 70 लाख रुपये हो जाएगी। यानी आपके 30 लाख रुपये दोगुने से ज्यादा होकर वापस मिलेंगे। वहीं इस दौरान बीमा कवर भी मिलता रहेगा।
अगर कम समय के लिया जाए तो सीप बीमा प्लान तो जानिए फायदे
अगर 6 साल का यही प्लान लिया जाए तो आप कुल मिलाकर 7.20 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं आपको 4 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 7,21,223 रुपये वापस मिलेंगे। अगर रिटर्न 8 फीसद रहा तो आपको 8,14,046 रुपये वापस मिलेंगे
15 साल के सीप बीमा प्लान के फायदे
अगर 15 साल का यही प्लान लिया जाए तो आप कुल मिलाकर 18 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं आपको 4 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 20,82,359 रुपये वापस मिलेंगे। अगर रिटर्न 8 फीसद रहा तो आपको 28,43,445 रुपये वापस मिलेंगे।
20 साल के सीप बीमा प्लान के फायदे
अगर 20 साल का यही प्लान लिया जाए तो आप कुल मिलाकर 24 लाख रुपये जमा करेंगे। वहीं आपको 4 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 29,80,302 रुपये वापस मिलेंगे। अगर रिटर्न 8 फीसद रहा तो आपको 45,65,888 रुपये वापस मिलेंगे।