हिंदी भाषा और साहित्य के अमूल्य खजाना
1.गंगा मैया
2.हृषिकेश मुखर्जी के साथ ढाई दिन
3.बिगडैल बच्चे
4.स्त्री जो एक त्वचा है
5.रज़िया
6.डोमिन काकी
7.चिरापुंजी से आया हूँ
8.सबसे बड़ा आदमी
लेखक परिचय
@काका कालेलकर (1885 - 21 अगस्त 1981) के नाम से विख्यात दत्तात्रेय बालकृष्ण कालेलकर भारत के प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
@मूल रूप से कर्नाटक के करवार जिले का रहने वाला
@गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक
@1964 में पद्मविभूषण
@सरदार पटेल विश्वविद्यालय, आणंद, गुजरात विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ से मानद् डी. लिट्
https://www.youtube.com/watch?v=-mEnjnGSafs
(संस्मरण " बातों -बातों में " का एक अंश )
हिन्दी साहित्य जगत की जानी मानी लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ
जन्म : 26 अगस्त 1967
भाषा : हिंदी
विधाएँ : कहानी, उपन्यास, कविता
कहानी संग्रह : बौनी होती परछाईं, कठपुतलियाँ, कुछ भी तो रूमानी नहीं
उपन्यास : शिगाफ़, शालभंजिका
चंद्रदेव शर्मा पुरस्कार (राजस्थान साहित्य अकादमी), लमही सम्मान
नाटक
उपन्यास
कहानी-संग्रह
लपटें, बयान - ( (गरीब की माँ, बयान, डोमिन काकी, आतंकवाद, पहचान, ऐब, राक्षस, गणित, मिट्टी, नाम, गली, रिश्ता, शहर, सेवा, सेवक, रक्षक-भक्षक, बोहनी, आदि
सम्मान
'आवां ' के लिए व्यास सम्मान
प्रदीप पंत
TIME 2.5 Hrs MAX MARKS 80
PART A 25 MARKS
निम्न लिखित प्रश्नों में से किन्हीं प्रश्नों के उत्तर लिखिए | प्रत्येक प्रश्न का अंक 2 है | आप अधिकतम 25 अंक प्राप्त कर सकते है |
1.’गंगा मैया’ के बारे में चार वाक्य लिखिए
2.मनोहरश्याम जोशी किससे मिलने बंबई गए ? क्यों ?
3.’बिगडैल बच्चे’ कहानी के तीन युवा पात्रों के नाम लिखिए
4.’स्त्री जो एक त्वचा है’ सुधीश पचौरी के किस प्रकार का लेख है ? बाज़ार किस तरह का विमर्श खड़ा कर दिया है ?
5.रामवृक्ष बेनी पुरस्कार कौनसी सरकार द्वारा दिया जाता है ?’रज़िया’ किस विधा की रचना है ?
6.’वसीहत’किसकी रचना है ?गजाती किस रचना के पात्र है ?
7.’बयान ‘ किसकी लघुकथा संग्रह है ? ‘आवां ‘ किस विधा की रचना है ?
8.मेघालय का अर्थ क्या है ? यात्रियों ने दुनिया का ------- ही बदल लिया था |
9.भारतीय संस्कृति में गंगा का महत्व क्या है ?
10. ‘डोमिन काकी’ की मुख्य समस्या क्या है ?
11.लेखिका तीन युवाओं से गुस्सा क्यों हुई ?
12.’राष्ट्र भाषा प्रचार समिति’ की स्थापना किसने की ? कौनसी देश ‘नदियों का देश’ माना जाता है ?
13.फिल्म और साहित्य किन किन केलिए बनायी जाती है ?
14.”इन्हीं पर हमारा भविष्य टिका है”| किन्हीं पर ? यह वाक्य कौन किससे कहता है ?
15.चेरापूंची की विशेषता क्या है ?
PART B 7 x 5 =35
निम्न लिखित प्रश्नों में से किन्हीं सात प्रश्नों के उत्तर लिखिए | प्रत्येक प्रश्न का अंक 5 है | आपको अधिकतम 35 अंक प्राप्त कर सकते है |
16.’गंगा मैया’ का सारांश लिखिए
17.’बिगडैल बच्चे’ कहानी पर अपना विचार स्पष्ट कीजिए
18.’सबसे बड़ा आदमी’ की कथावस्तु
19’.डोमिन काकी’ कहानी की कथावस्तु
20.“हर पीढ़ी में अच्छाईयाँ और बुराईयाँ रही ही है ” ?
1.यह वाक्य किस पाठ से लिया गया है ?
2.इसका लेखक कौन है ?
3.यह वाक्य कौन,किससे कहते है ?
4.इस वाक्य का आशय स्पष्ट कीजिए
5.यहाँ दोनों पीढीयों के प्रतिनिधि पात्र कौन –कौन है ?
21. ’स्त्री जो एक त्वचा है’ का सारांश लिखिए
22. हृषिकेश मुखर्जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालिए
23. ’रज़िया’ का चरित्र चित्रण कीजिए
PART C 2 X 10 = 20
निम्न लिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लिखिए | प्रत्येक प्रश्न का अंक 10 है |
24.कहानी के तत्वों के आधार पर ‘बिगडैल बच्चे’ कहानी का मूल्यांकन कीजिए
25.’स्त्री जो एक त्वचा है’ का सारांश लिखिए
26. ‘चेरापूंची से आया हूँ’ का संक्षिप्त वर्णन कीजिए
More questions on Question Bank section
गंगा मैया
"नदी को यदि कोई उपमा शोभा देती है,तो वह माता की ही"
"नदी ईश्वर नहीं है,बल्कि ईश्वर का स्मरण करनेवाल देवता है"
"एक दृश्य देखने पर दूसरे की कल्पना नहीं हो सकती "
हृषिकेश मुखरजी के साथ ढाई दिन
" दो हज़ार में फिल्म ओवर बजट हो जाएगा,पांच लाख में नहीं "
बिगड़ैल बच्चे
"यह हाल है हमारे देश की युवा पीढ़ी का "
"हमारी भी गलती है,हमारे पास समय कहाँ है ?"
"इन लोगों को इतनी छूट है,हमें कभी थी क्या ?"
"हाँ ,पर यह युवा पीढ़ी कुछ ज़्यादा लापरवाह है"
"भविष्य!ये युवा हमें वृद्धाश्रम के अलावा क्या देंगे "
"बस शादी कर देने भर से हमने क्या उसे सुरक्षित कर दिया ?"
"आपकी जगह हम होते तो !आप नहीं रुकते क्या हमारे लिए "?
स्त्री जो एक त्वचा है
"ज़िन्दगी आननद है "
"गोराई,ताज़गी,और आकर्षण नए सौंदर्यशास्त्र की आधारशिलाएं है "
"नए सौंदर्यशास्त्र का सारा दामोदार रूप पर है"
"नए रीतिकाल ने पुराने रीतिकालीन दरबारी ग्राहक को हर जगह पैदा कर लिया है "
"विज्ञापन शास्त्र ने मनुष्य की हमेशा जवान बने रहने की इच्छा को महाकाव्यात्मक विस्तार दे दिया है "
"प्रसाधन समाग्री का सबसे बड़ा लक्ष्य स्त्री है "
"जीवन की सफलता और उपलब्धियाँ दिखने में जोड़ दिया है "
"जितना आकर्षण आज हमारे समाज में ग्लैमर,चकाचौंध का है उतना चिंतन और विचार का नहीं है "
रज़िया
"किस तरह दुनिया बदल गयी है"
"मेरे गाँव में यह पागलपन नहीं "
डोमिन काकी
"डोमिन काकी कहा कर इसे "
चेरापूंची से आया हूँ
"स्त्री का यहाँ वर्चस्व है "
"भारत में जहाँ जाओ लोग सब जगह एक से ही है"
"संस्कृति की यह अजस्र धारा शताब्दियों से बहती चली आ रही है "
"संगीत और शोर में अंतर है"
"उनके पास अपने कहने को बीएस केवल अपना 'नाम ही है "
सबसे बड़ा आदमी
"शक्ति ही सत्य है,नित्य है "
"आदमी तो वह जो इस दुनिया को अपनी कल्पना की दुनिया में बदल सकें"
"मानव समाज में दांव ही मान पा सकते है'
"घूमना और मौज़ करना ज़िन्दगी है"
"हरेक आदमी अजीब तरह का हो"
"बड़ा वह है जो दुनिया को देने के बजाय उससे वसूल कर सके"
'वे सब नाम है ,केवल नाम "
1.साखी -कबीर की शिक्षाओं और सिद्धांतों का निरूपण
2.सबद -गेय पद है जिसमें पूरी तरह संगीतात्मकता विद्यमान है
3.रमैनी -कबीर के रहस्यवादी और दार्शनिक विचार
"सतगुरु की महिमा अनँत, अनँत किया उपगार।
लोचन अनँत उघारिया, अनँत दिखावनहार ॥"
सद्गुरु की महिमा अनन्त है। उसका उपकार भी अनन्त है। उसने मेरी अनन्त दृष्टि खोल दी जिससे मुझे उस अनन्त प्रभु का दर्शन प्राप्त हो गया
"चौसढी दीवा जोई करें चौदह चंदा मांहि
तिहि घर किसको चांदना,जिहि घर गोविन्द नाही"
ईश्वर भक्ति के बिना केवल कलाओं और विद्याओं की निपुणता मात्र से मनुष्य का कल्याण सम्भव नहीं है।
‘पासा पकड़ा प्रेम का पारी किया शरीर
सतगुरु दांव बताइया खेले दास कबीर’
"चकवी बिछुटी रैणि की, आइ मिली परभाति।
जे जन बिछुटे राम सूँ, ते दिन मिले न राति॥"
राम से बिछुड़नेवाले जीवात्मा फिर कभी परमात्मा से मिल नहीं पायेंगे |
"बिरहनि ऊभी पंथ सिरि, पंथी बूझै धाइ।
एक सबद कहि पीव का, कब रे मिलैगे आइ "
राम से बिछुड़नेवाले जीवात्मा फिर कभी परमात्मा से मिल नहीं पायेंगे | वहाँ तक जाने की रास्ता किसी को भी पता नहीं
"मेरो मन अनत कहां सुख पावै।
जैसे उड़ि जहाज कौ पंछी पुनि जहाज पै आवै॥
कमलनैन कौ छांड़ि महातम और देव को ध्यावै।
परमगंग कों छांड़ि पियासो दुर्मति कूप खनावै॥
जिन मधुकर अंबुज-रस चाख्यौ, क्यों करील-फल खावै।"
प्रभु को छोड़कर जो इधर-उधर सुख खोजता है, वह मूढ़ है। कमल-रसास्वादी भ्रमर कभी भी करील का कड़वा फल नहीं चखेगा
II
जीवन रूपी पंछी के उड़ जाने के बाद मानव का तन और तरुवर एक समान है | देह पर अहंकार करना व्यर्थ है | परमात्मा पर भरोसा करके जीवन चलाने पर ही हमारी भलाई है |
III
अरी मैया! मेरी यह चोटी कब बढ़ेगी? दूध पीते हुए मुझे कितना समय हो गया। लेकिन अब तक भी यह वैसी ही छोटी है। तू तो कहती थी कि दूध पीने से मेरी यह चोटी भैया की चोटी जैसी लंबी व मोटी हो जाएगी। संभवत: इसीलिए तू मुझे नित्य नहलाकर बालों को कंघी से संवारती है, चोटी गूंथती है, जिससे चोटी बढ़कर नागिन जैसी लंबी हो जाए। कच्चा दूध भी इसीलिए पिलाती है। इस चोटी के ही कारण तू मुझे माखन व रोटी भी नहीं देती। इतना कहकर श्रीकृष्ण रूठ जाते हैं। सूरदास कहते हैं कि तीनों लोकों में श्रीकृष्ण-बलराम की जोड़ी मन को सुख पहुंचाने वाली है।
काव्यसंग्रह:
उपन्यास
कहानी संग्रह
"अज्ञेय"
आलोचना : पोस्ट -एलियट पोएट्री, स्त्रीत्व का मानचित्र , तिरियाचरित्रम, उत्तरकाण्ड, मन मांजने की जरुरत, पानी जो पत्थर पीता है।
शहरगाथा : एक ठो शहर, एक गो लड़की
कहानी संग्रह : प्रतिनायक
उपन्यास : अवांतरकथा, पर कौन सुनेगा, दस द्वारे का पिंजरा, तिनका तिनके पास
अनुवाद : नागमंडल (गिरीश कर्नाड).................................
आलोचना-
साक्षात्कार-
कविता के मुख्य बिंदु
हाशिए पर पड़े समुदाय पर चिंता
आधुनिक जीवन शैली का दुष्प्रभाव
प्रकृति प्रेम
कविता संग्रह
1. आँख हाथ बनते हुए (1970)
2. शब्द लिखने के लिए ही यह कागज़ बना है (1981)
3. गंगातट (2000) किताबघर प्रकाशन
4. संशयात्मा (2004) किताबघर प्रकाशन
5. भिनसार (2006)
6. कवि ने कहा (कविता संचयन) किताबघर प्रकाशन
7. मनु को बनती मनई (2013) किताबघर प्रकाशन
अन्य
हिंदी कविता को नया मुहावरादेनेवाली कवयित्री
कविता का काम प्रेरण देना नहीं है ,कविता में हमें दिल की बात समझनी है,
कविता संग्रह : एक दिन लौटेगी लड़की (1989), अँधेरे में बुद्ध (1996), यह आकांक्षा समय नहीं (1998), थपक थपक दिल थपक (2003)
यात्रा वृत्तांत : अवाक
गद्य : दिल्ली में उनींदे
अनुवाद : साहित्य अकादेमी तथा नेशनल बुक ट्रस्ट आदि के लिए अब तक नौ पुस्तकों के अनुवाद प्रकाशित
संपादन : प्रिय राम (प्रख्यात कथाकार निर्मल वर्मा द्वारा प्रख्यात चित्रकार-कथाकार रामकुमार को लिखे गए पत्रों का संकलन), ए जर्नी विदिन (वढेरा आर्ट गैलरी द्वारा प्रकाशित चित्रकार रामकुमार पर केंद्रित पुस्तक - 1996 ), न्यू वीमेन राइटिंग इन हिंदी (हार्पर कॉलिंस - 1995), लगभग ग्यारह साल तक टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप और संडे आब्जर्वर में साहित्य संपादन
भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार (1984), संस्कृति पुरस्कार (1989), केदार सम्मान (2000), आयोवा इंटरनेशनल राइटिंग प्रोग्राम द्वारा आमंत्रित (1990), हारवर्ड यूनिवर्सिटी की नीमेन पत्रकार फैलो (1992-93), संस्कृति विभाग की सीनियर फैलो (1994-96), साहित्यकार सम्मान (हिंदी अकादमी - 2009), द्विजदेव सम्मान (2010)
पत्र के प्रकार
(1) निजी पत्र – Personal Letter
(2) प्रार्थना पत्र – Request Letter
(3) व्यवसायिक पत्र – Business Letter
(4) सरकारी पत्र – Official Letter
पत्र के गुण
@ सरल भषा शैली
@ स्पष्टता
@संक्षिप्तता
@प्रभावान्विति
@सजावट
==============================================
अनौपचारिक पत्र नमूना
स्थान का नाम ………
तिथि …………
पूजनीय पिता जी,
सादर प्रणाम
आपका
नाम………
(i) भाषा सरल व स्पष्ट होनी चाहिए।
(ii) संबंध व आयु के अनुकूल संबोधन, अभिवादन व पत्र की भाषा होनी चाहिए।
(iii) पत्र में लिखी बात संक्षिप्त होनी चाहिए
(iv) पत्र का आरंभ व अंत प्रभावशाली होना चाहिए।
(v) भाषा और वर्तनी-शुद्ध तथा लेख-स्वच्छ होना चाहिए।
(vi) पत्र प्रेषक व प्रापक वाले का पता साफ व स्पष्ट लिखा होना चाहिए।
(vii) कक्षा/परीक्षा भवन से पत्र लिखते समय अपने नाम के स्थान पर क० ख० ग० तथा पते के स्थान पर कक्षा/परीक्षा भवन लिखना चाहिए।
(viii) अपना पता और दिनांक लिखने के बाद एक पंक्ति छोड़कर आगे लिखना चाहिए
============================================== औपचारिक पत्र नमूना
प्रेषक,
सेवा में,
विषय :।
आदरणीय/मान्यवर महोदय,
————————– संदेश (Message) ————————
धन्यवाद,
दिनांक :
स्थान :
आपका आज्ञाकारी
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
व्यावसायिक पत्र
प्रेषक ,
सेवा में,
प्र
विषय :
मान्यवर,
————————– संदेश (Message) ————————
धन्यवाद,
दिनांक :
स्थान :
भवदीय
======================================================
नौकरी के लिए आवेदन पत्र
प्रेषक
सेवा में ,
विषय - नौकरी के लिए आवेदन पत्र
सन्दर्भ -
नाम -
पिता का नाम -
जन्म तिथि -
पता -
शैक्षणिक योग्यताएँ -
विशेष योग्यता -
अनुभव -
यदि श्रीमान ने दया कर उक्त पद नियुक्त कर लिया तो विश्वास दिलाता हूँ कि मैं अपने श्रम और ईमानदारीपूर्वक से आपको संतुष्ट कर दूँगा .
भवदीय
स्थान :
दिनांकः
=====================================================
किसी भाषा में कही या लिखी गयी बात का किसी दूसरी भाषा में सार्थक परिवर्तन अनुवाद (Translation) कहलाता है। अनुवाद करने के लिए दो भाषाओं की आवश्यकता है -श्रोत भाषा और लक्ष्य भाषा
श्रोत भाषा - जिस भाषा से अनुवाद किया जाता है उसे ‘स्रोत भाषा’ कहते हैं
लक्ष्य भाषा -जिस भाषा में अनुवाद किया जाता है उसे ‘लक्ष्य भाषा’ कहते हैं
अनुवाद प्रक्रिया में तीन सोपानों का उल्लेख है :
अनुवाद के प्रकार
1. शब्दानुवाद
2. भावानुवाद
3. छायानुवाद
4. सारानुवाद
5. व्याख्यानुवाद
6. आशु अनुवाद
1). अच्छे अनुवादक को भाषाओं का समुचित ज्ञान होना चाहिए।
2). अच्छे अनुवादक को सम्बन्धित विषय का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
3). अच्छे अनुवादक के पास स्वतंत्र विचार शक्ति होनी चाहिए।
4). अच्छे अनुवादक के पास लोकोत्तर मेधा और आनंद कौशल होना चाहिए।
5). अच्छे अनुवादक में अनुवाद विधा का पूरा का पूरा ज्ञान होना चाहिए।
6). अच्छे अनुवादक में व्याकरण का ज्ञान होना ज़रुरी है।
7). अच्छे अनुवादक में प्रामाणिकता व मौलिकता के गुण का होना अति आवश्यक है।
SECOND SEMESTER B. COM/BBA DEGREE EXAMINATION
COMMON COURSE IN HINDI
HIN A (08)2 POETRY
MODEL QUESTION
TIME 2.5 Hrs MAX MARKS 80
PART A 25 MARKS
निम्न लिखित प्रश्नों में से किन्हीं प्रश्नों के उत्तर लिखिए | प्रत्येक प्रश्न का अंक 2 है | आप अधिकतम 25 अंक प्राप्त कर सकते है |
1.कबीरदास किस भक्ति शाखा के कवि थे ? कबीरदास के गुरु कौन थे
2.सूरदास किसके अनन्य भक्त थे ?सुर्ड्स के कीर्ति का अधर ग्रन्थ ---- है |
3.अज्ञेय का पूरा नाम लिखिए
4.अनुवाद का अंग्रेजी रूप लिखिए |’प्रेषक’शब्द का अंग्रेजी रूप
5.Account,University शब्दों का हिंदी रूप
6.लाभांश और सलाहकार शब्दों का अंग्रेजी रूप लिखिए
7.’नौका विहार’ किसकी रचना है ? नौका में विहार करनेवाला कौन है ?
8.निराला का पूया नाम लिखिए |’लिली’किस विधा की रचना है ?
9.नाचनेवाला कहाँ नाचता है ?नाचनेवाला कौन है ?
10.’कविता में औरत’किसकी रचना है?पुरे मोहल्ले की अम्मागिरी किसको मिलते है
11.’बेटी’किसकी रचना है ?बेटी कौनसी प्रार्थना कर रही है ?
12.’दोष मेरा ही था’| यह कथन किसका है ? वक्ता कौनसी दोष के बारे में बता रहे है ?
13.’प्यासा कुआँ’ क्सिकी रचना है ?कुआँ अब क्या बन गया है ?
14.’इस तरह’क्सिकी रचना है ?’अवाक्’किस विधा की रचना है ?
15.गुरु ने कबीरदास को कौनसा उपकार किया
PART B 7 x 5 =35
निम्न लिखित प्रश्नों में से किन्हीं सात प्रश्नों के उत्तर लिखिए | प्रत्येक प्रश्न का अंक 5 है | आपको अधिकतम 35 अंक प्राप्त कर सकते है |
16.’नाच’कविता का सारांश लिखिए
17.’बेटी’ कविता पर अपना विचार स्पष्ट कीजिए
18.’पासा कुआँ’ कविता पर चर्चा कीजिए
19’.मुक्ति ’ कविता कौनसी विषय पर चर्चा कर रहे है ?
20.”लेती गई खेत से कोड़कर अपने
जीवन की कुछ ज़रूरी चीज़ें
जैसे मौसिपन,बुआपन,चाचीपंथी|”
1.यह वाक्य किस पाठ से लिया गया है ?
2.इसका लेखक कौन है ?
3.यहाँ किसके बारे में बताया है ?
4.इस वाक्य का आशय स्पष्ट कीजिए
5.यहाँ दोनों पीढीयों के प्रतिनिधि पात्र कौन –कौन है ?
21. ‘नाच’कविता का आस्वादन तैयार कीजिए
22. सूरदास
23. अपने कोलेज के बारे में बताते हुए पिताजी को एक पत्र लिखिए |
PART C 2 X 10 = 20
निम्न लिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर लिखिए | प्रत्येक प्रश्न का अंक 10 है |
24.’प्यासा कुआँ’ कविता की प्रासंगिकता
25.जयभारत पब्लिक स्कूल,कालीकट में एक लिपिक का पद खाली है |12.05.2019 के दीपिका अख़बार में आए विज्ञापन के अनुसार प्रस्तुत पद के लिए एक आवेदन पत्र तैयार कीजिए |
26.हिंदी में अनुवाद कीजिए
The environment is our surroundings. It comprises of natural, social and man-made environments. The natural environment is all the biotic and abiotic factors present on earth. All social relationships that involve the gathering of two or more people are called as a social environment. Social environment consists of family, friends, relations we made to others as an individual and relations in the outer world. It may at our School, colleges, offices and other outer world interactions. A man-made environment consists of man-made constructions, monuments, industrial products, etc.
More questions on Question Bank section