विद्यालय सौंदर्यीकरण
विद्यालय सौंदर्यीकरण
विद्यालयों को साफ-सुथरा और सुन्दर बनाने के प्रति जागरूकता को भारत सरकार व उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। खण्ड के सभी प्राथमिक, मिडल तथा इंटरमीडिएट विद्यालय अपने-अपने प्रयासों से इसमें सहयोग भी कर रहे है। इस पृष्ठ के माध्यम से उन विद्यालयों के सौन्दर्यीयकरण के प्रयासों को प्रदर्शित करना है जिनका प्रयास बेहतर रहा है।
स्कूल सौंदर्यीकरण - एक कदम स्वछता की ओर
स्कूल सौंदर्यीकरण - एक कदम स्वछता की ओर
मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री डॉ० आनंद भरद्वाज जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजीत सिंह भंडारी जी की प्रेरणा से बीरोंखाल खंड के विभन्न विद्यालयों में सौंदर्यीकरण का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में मुख्य रूप से निम्न विद्यालयों का कार्य सराहनीय रहा - जी० एम० पी० एस० बीरोंखाल, जी० पी० एस० बेयडा, जी० पी० एस० स्यूंसी, जी० पी० एस० मंगरो , जी० यु० पी० एस० चोपताखाल, जी० यु० पी० एस० चौखाल, एवं जी० यु० पी० एस० गढ़कोट।
मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री डॉ० आनंद भरद्वाज जी एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजीत सिंह भंडारी जी की प्रेरणा से बीरोंखाल खंड के विभन्न विद्यालयों में सौंदर्यीकरण का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास में मुख्य रूप से निम्न विद्यालयों का कार्य सराहनीय रहा - जी० एम० पी० एस० बीरोंखाल, जी० पी० एस० बेयडा, जी० पी० एस० स्यूंसी, जी० पी० एस० मंगरो , जी० यु० पी० एस० चोपताखाल, जी० यु० पी० एस० चौखाल, एवं जी० यु० पी० एस० गढ़कोट।
मंगरो राजकीय प्राइमरी स्कूल, बीरोंखाल
मंगरो राजकीय प्राइमरी स्कूल, बीरोंखाल
खंड शिक्षा अधिकारी, श्री अजीत भंडारी जी का मार्गदर्शन व सहयोग, विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत व समर्पण, नतीजा, सुंदरता व स्वछता के नए मापदंड स्थापित करता मंगरो का राजकीय प्राइमरी विद्यालय। छात्रों के लिए एक ऐसा खुशनुमा वातावरण, जिसमें वो पढाई के साथ-साथ अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का भरपूर आनंद लेते है। खंड को ऐसे विद्यालय पर गर्व है।
खंड शिक्षा अधिकारी, श्री अजीत भंडारी जी का मार्गदर्शन व सहयोग, विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत व समर्पण, नतीजा, सुंदरता व स्वछता के नए मापदंड स्थापित करता मंगरो का राजकीय प्राइमरी विद्यालय। छात्रों के लिए एक ऐसा खुशनुमा वातावरण, जिसमें वो पढाई के साथ-साथ अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का भरपूर आनंद लेते है। खंड को ऐसे विद्यालय पर गर्व है।