नवाचार

आमतौर पर हम यह मानकर चलते है कि हमारा काम पाठ्यक्रम पढ़ना या पढ़ाना होता है, अधिक से अधिक परीक्षा के लिए तैयारी करना व बढ़िया नंबर लाना। परन्तु शिक्षा का उदेश्य न तो केवल ये सब है और न ही विधालय में भर्ती होना, कार्यक्रमों में भाग लेना और प्रमाण पत्र प्राप्त करना नहीं है। 


आज के समय में वही सबसे आगे रहते है जो निरंतर अपने क्षेत्र में कुछ नया (नवाचार) करने का प्रयास करते रहते है। हमारे पास संसाधनों की कमी हो सकती है परन्तु आत्मविश्वाश और कुछ नवाचार की ऊर्जा सदैव होनी चाहिए। हमें जो भी साधन व परिस्थितियां जीवन में मिली है, उनके साथ ही कुछ नया करने की एक कोशिश अवश्य करनी चाहिए।  


इस वेबसाइट के माध्यम से खंड के शिक्षकों व छात्रों के नवाचार के प्रयासों को प्रदर्शित करना है जिससे कि अन्य सहयोगी व विद्यालय उनसे प्रेरणा ले सकें।  खंड में विभिन्न नवाचारों के वर्गीक्ररण हेतु निम्न श्रेणियों है: