साइंस व कला
सभी छात्रों व शिक्षकों में नवाचार की संभावनाएं मौजूद होती हैं, परन्तु आमतौर पर हम यह मानकर चलते है कि हमारा काम पाठ्यक्रम पढ़ना व पढ़ाना होता है। अधिक से अधिक परीक्षा के लिए सही तैयारी करना है व नंबर लाना। ऐसे में हम अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं समझ पाते क्योंकि शिक्षा का उदेश्य केवल विधालय में भर्ती होना, कार्यक्रमों में भाग लेना और प्रमाण पत्र प्राप्त करना नहीं है। हमारे पास संसाधनों की कमी हो सकती है परन्तु आत्मविश्वाश और कुछ नया करने (नवाचार) की ऊर्जा सदैव होनी चाहिए। हमें जो भी साधन व परिस्थितियां जीवन में मिली है, उनके साथ ही कुछ नया करने की एक कोशिश अवश्य करनी चाहिए।
इस वेबसाइट के माध्यम से खंड के शिक्षकों व छात्रों के नवाचार के प्रयासों को प्रदर्शित किया जायेगा जिससे अन्य खंड के सहयोगी भी प्रेरित हो सके।