आयोजन व कार्यक्रम


यह पृष्ठ शिक्षण अनुभवों का एक विस्तार है और शैक्षणिक गतिविधियों के पूरक में यह पृष्ठ बीरोंखाल खंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों की स्मृति को फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से संजों कर रखने हेतु बनाया गया है। सम्बंधित फोटो व वीडियो को इसके माध्यम से आसानी से शेयर किया जायेगा।