टेक्नोलॉजी के उपयोग से, खंड में नवाचार को बढ़ावा देना एवं कंप्यूटर खेलों के माध्यम से पढाई को छात्रों के लिए मजेदार बनाना : दिनांक 06 व 07 मई 2022 को खंड अधिकारी, अजीत भंडारी जी के मार्गदर्शन में, दिल्ली की समाजिक संसथान परिवर्तन द्वारा उपरोक्त कार्यशाला को संपन्न किया गया। कार्यशाला का उदेश्य, दैनिक एवं विभागीय कार्यों के लिए बीरोंखाल खंड की नयी वेबसाइट व टेक्नोलॉजी से नवाचार को बढ़ावा देना एवं कंप्यूटर खेलों के माध्यम से पढाई को सरल, रोचक एवं आकर्षक बनाना था।
कार्यशाला का आयोजन बीरोंखाल, सुन्दर नगर व वेदिखाल में संपन्न हुआ जिसमें खंड के विद्यालयों से करीब 150 से अधिक प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया और जरूरी प्रशिक्षण लिया। सभी प्रतिभागियों ने खंड की नई वेबसाइट के माध्यम से सूचना का आदान-प्रदान व कंप्यूटर खेलों से छात्रों का शिक्षण करवाने के विषय को सराहा और ऐसी कार्यशालाओं का समय-समय पर आयोजित करने का सुझाव दिया।