Announcement: Batch-2, Registration Link: https://forms.gle/9A2MTGn9L8hRowcK8
भारत मे खासकर बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर विद्यार्थी सरकारी नौकरी के महत्वाकांक्षी होते हैं। वे अपनी क्षमता के अनुसार अपने आकांक्षा के हिसाब से कोई भी सरकारी नौकरी पाने को लगातार प्रयासरत रहते हैं और अपनी अनंत साधना से जटिल प्रक्रियाँ से गुजरने के बाद लक्ष्य प्राप्त करते हैं। परंतु ऐसा कर पाने में केवल कुछ भाग्यशाली लोग ही सफल हो पाते हैं।यद्यपि ऐसा देखा जाता है की बहुत सारे क्षमतावान छात्र इस प्रक्रिया मे अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों के समाधान मे असमर्थता व्यक्त करते हैं और इसके कारणवश सफलता से चूक जाते हैं। इस परिस्थिति के कई कारण हैं जिसमे से कुछ कारण जानकारी के स्रोतों का अभाव, अनुचित मार्गदर्शन, उच्च कोटी की शिक्षा का अभाव, और कम योग्य शिक्षक हैं। इस कोर्स के शिक्षक इन्हीं परिस्थिति से भली भांति अवगत हैं छात्रों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते है क्योंकि वो भी इसी पृष्ठभूमि से आते हैं। छात्रों द्वारा अंग्रेजी भाषा में हो रही इन्ही सब चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस अकादेमी को शुरुआत की गई है। इस कोर्स में UPSC and राज्य सेवा आयोग द्वारा संगठित सभी प्रकार की परीक्षाओं, IBPS/Bank (PO and Clerical), SSC (CGL/CHSL/MTS), रक्षा विभाग (CDS/NDA/CPO), मैनिज्मन्ट कोर्स मे अड्मिशन हेतु CAT/MAT, शिक्षण संबंधी (PGT/TGT) and पात्रता परीक्षाओं जैसे CTET/STET के लिए अंग्रेजी भाषा की तैयारी करने में छात्रों सहायता की जाएगी। इस अनलाइन कोर्स की खास विशेषता ये है की छात्र इसे अपनी सुगमता के अनुसार घर से ही इंटरनेट के जरिए बहुत ही आसान तरीके से उच्च कोटी की शिक्षा ले पाएंगे।और जो छात्र अपनी अपार मेहनत के बाद भी अंग्रेजी भाषा की असमर्थता के कारण सफलता से चूक जाया करते थे उनको ये कोर्स अब अपना लक्ष्य पाने मे मदद करेगा।