Announcement: Batch-2, Registration Link: https://forms.gle/9A2MTGn9L8hRowcK8
कक्षा 'ज़ूम एप' द्वारा अनलाइन संचालित की जाएगी।
अपने कंप्युटर/लैपटॉप/मोबाईल मे 'ज़ूम एप' डाउनलोड करें ।
'ज़ूम एप' डाउनलोड करने हेतु विस्तृत जानकारी के लिए इस विडिओ लिंक पर क्लिक करें ...How to Use Zoom Cloud Meeting App in Mobile in Hindi - zoom app kaise use kare | Full Guide in Hindi.
पठन पाठन संबंधी कार्यों के लिए 'ज़ूम' एक मुफ़्त एप है। जिसे मुफ़्त मे डाउनलोड किया जा सकता है और इसके लिए किसी भी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है ।
कक्षा से जुडने के लिए एक id और पासवर्ड की आवश्यकता होगी जो हरेक छात्रों को शिक्षक द्वारा व्हाट्सप्प या किसी और माध्यम से भेज दी जाएगी।
कक्षा से जुडने के लिए 'Join the class' पर क्लिक करना होगा और शिक्षक द्वारा भेजी गई id और पासवर्ड डालते ही छात्र कक्षा से जुड़ जाएंगे।
इस एप मे शिक्षण संचालन के लिए काम आने वाली सारी गतिविधि जैसे वीडियो, औडियो, स्क्रीन शेयरिंग एवं चैटिंग उपलब्ध है।
शिक्षण संचालन से संबंधी अनुदेश इन्हीं सुविधाओं द्वारा दी जाएंगी ।
सभी प्रकार की शिक्षण सामग्री और टेस्ट सामग्री हरेक छात्र को इंटरनेट या अन्य मोबाईल एप जैसे व्हाट्सप्प, जीमेल, गूगल क्लाससरूम के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिक्षण सामग्री हरेक प्रकार के सुविधाजनक फॉर्मैट जैसे फ़ोटो jpg./word/pdf/web/scanned के रूप मे मुहैया की जाएगी।
अनलाइन शिक्षण कार्य प्रतिदिन (सोमवार से शनिवार) एक घंटे तक का होगा परंतु छात्रों को शिक्षक से किसी भी विषय पर या किसी तरह के परामर्श के लिए कभी भी संपर्क किया जा सकता है।
प्रत्येक छात्र को अच्छे प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत रूप से परामर्श दिया जाएगा और उनके प्रयासों को निरंतर मॉनिटर किया जाएगा।
अनलाइन क्लासरूम का वातावरण बहुत ही मित्रवत, मनोरंजक, सकारात्मक और गतिविधि पूर्ण रखा जाएगा।
प्रत्येक सप्ताह के पठन पाठन की कार्यावधि के फलस्वरूप, प्रैक्टिस टेस्ट, पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं मे आए हुए प्रश्न, और क्विज़ का संचालन गूगल फ़ॉर्म या अन्य किसी एप के माध्यम से किया जाएगा।
प्रैक्टिस टेस्ट पेपर पूरे सप्ताह पढ़ाए गए विषय वस्तु पर आधारित होगा।
टेस्ट मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके प्रयक्षों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।