Announcement: Batch-2, Registration Link: https://forms.gle/9A2MTGn9L8hRowcK8
ये पाठ्यक्रम उन सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिए नितांत सहायक होगा जिन परीक्षाओं मे अंग्रेजी भाषा के प्रश्न सम्मिलित होते हैं। इस पाठ्यक्रम का लक्ष्य छात्रों मे (Reading) पठन की योग्यता, (Writing) लेखन की योग्यता, Vocabulary और Grammar में योग्यता के लिए प्रशिक्षित करना है। इस पाठ्यक्रम के दौरान छात्र Reading, Writing, Vocabulary और Grammar संबंधी किसी भी प्रकार के प्रश्नों को बिभिन्न प्रकार के तकनीकों तथा रणनीति द्वारा निश्चित तयसीमा में समाधान करने की कुशलता पाने मे सक्षम होने का प्रशिक्षण लेंगे। सभी कक्षाएं कुछ खास अप्पलीकेशन जैसे ज़ूम क्लाउड मीटिंग या गूगल मीटिंग की मदद से अनलाइन ही चलाई जाएंगी। इस पाठ्यक्रम की खास विशेषता ये है की इसमे विषय संबंधी हरेक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी और अभ्यास अत्याधुनिक तकनीकों जैसे विडिओ, औडियो, पीडीएफ़, वर्ड फ़ाइल, शिक्षण संबंधी एप द्वारा दी जाएगी। बहुत ही उचित और कारगर तरीके से सभी बिंदुओं को ध्यान मे रखते हुए पूरे पाठ्यक्रम को 12 सप्ताह मे विभाजित किया गया है। प्रत्येक सप्ताह मे किसी खास विषय पर चर्चा और अभ्यास की जाएगी और सप्ताह के अंत मे टेस्ट और क्विज़ की व्यवस्था की जाएगी जिसमे पूरे सप्ताह पढ़ाए गए बिंदुओं से प्रश्न पूछे जाएंगे। पूरे पाठ्यक्रम की समाप्ति के उपरांत भी छात्रों को लगातार चलने वाले practice tests, mock tests, personal interactions, and mock interviews मे भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। ये अवसर सभी छात्रों को तब तक मिलता रहेगया जब तक की वो अपने लक्ष्य की प्राप्ति मे सफल नहीं हो जाते हैं।