कार्यक्रम
पूज्य श्रीपाद प्रयाग पीठाधिपति श्री श्री १००८ विध्यातम तीर्थ स्वामी जी के प्रेरणा और आशिर्वचनो के साथ, श्रीमन मध्वाचार्य के “नानाजनस्य शुश्रूषा कर्माख्या कर्तव्या कर्वन्मिते:” आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए, दिनांक १० सितंबर २०१६ को, Atlanta USA में सेवा इंटरनेशनल के संयोग से भूटान से निष्कासित और अंततः अमेरिका में आश्रय पाए नेपाली मूल के शरणार्थी बच्चों के लिए एक दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम की व्यवस्था, पूज्य स्वामी जी के प्रिय शिष्य विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में, श्री यशवंत बलसरे जी के मार्गदर्शन और १८ कार्यकर्ताओं के सहयोग से हुआ । इस एक दिन के प्रोग्राम का उद्देश्य भूटानी बच्चों को उनके सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूकता, उनके आत्म सम्मान को बढ़ाना, उन्हें उनके इतिहास से अवगत करना, उनके अपने समाजिक समस्याओं के विषयों के ऊपर विमर्श, उनके व्यक्तित्व निखारने के लिए कार्यशाला का आयोजन, तथा समाज के विविध क्षेत्रों में वरिष्ठ लोगों के सम्मेलन के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से अवगत करना और प्रेरणा प्रदान करना था । इन भूटानी बच्चों का जन्म United Nations High Commissioner for Refugees द्वारा स्थापित भारत और नेपाल के सीमा पर स्थापित कैम्पों में हुआ । करीब ११०,००० भूटानी नेपाली मूलवासियों ने १९९६ में भूटान से निष्कासित होने के बाद १८ बरस इन कैम्पों में बिताया है । इन बच्चों का जन्म इन कैम्पों में हुआ है । Atlanta शहर में करीबन ७००० भूटानी शरणार्थी रहते हैं । इस कार्यक्रम में हिन्दू ब्राह्मण और क्षत्रिय वर्ग, गुरंग और मांगर बौद्ध धर्म, किरात और ईसाई धर्म के २२ बच्चे भाग लेकर लाभान्वित हुए । इस कैम्प के आयोजन के लिए चिन्मया मिशन ने स्थान प्रदान किया । इस कैम्प को अब अमेरिका के अन्य शहरों में ले जाया जा रहा है । (Report: http://tinyurl.com/jgrvhfu )
इस गर्मी छुट्टियों के दौरान, सेवा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित “Getting inspired” प्रोग्राम के तहत इन बच्चों को कॉलेज की तैयारी, गणित, अंग्रेजी और कंप्यूटर की शिक्षा भी दी गयी (Report: http://tinyurl.com/jb4bf6p ) । इसके अतिरिक्त नियमित रूप से हर रविवार को गणित की शिक्षा भी प्रदान की जा रही है ।
भगवान श्रीकर नारायण