शिक्षा विभाग - बीरोंखाल, पौड़ी गढ़वाल
बीरोंखाल ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल के 15 ब्लॉक में से एक ब्लॉक है। यह ब्लॉक सुन्दर जंगलों, पहाड़ो, नदियों और मनोरम स्थानों के लिए प्रसिद्ध है। बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत कुल 267 गांव आते हैं और अगर जनसंख्या की दृष्टि से देखें तो 2011 की जनगणना के अनुसार ब्लाक में कुल 40915 लोग निवास करते हैं। इस ब्लॉक में करीब 215 विद्यालय है जो इस ब्लॉक में आते है। यह ब्लॉक थैलीसैंण, पोखड़ा, नैनीडांडा, स्यालदेह ब्लॉक से भी लगा हुआ है।
हमारा उदेश्य खंड के छात्रों तक शिक्षा को पहुँचाना है। कोरोना के कठिन दौर ने हमें बहुत कुछ सिखाया है जिसमें से मुख्य है, टेक्नोलॉजी का शिक्षा में सही उपयोग कर शिक्षा में निरंतरता स्थापित करना तथा विद्यालयों में आईसीटी साधनों और उपकरणों का रचनात्मक उपयोग करना।
इस वेबसाइट का उदेश्य विद्यालय सम्बन्धी जानकारियों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से आसानी से एकत्रित करना है जिससे खंड के विद्यालयों की जरूरी जानकारियां खंड के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों व विभाग को समय पर मिल सके और उन्हें जरूरी कदम लेने में आसानी हो।
इस वेबसाइट का एक महतवपूर्ण उदेशय नवाचार को प्रोत्साहित करना भी है जिसके अंतर्गत खंड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों व शिक्षकों के प्रयासों को प्रकाशित किया जाएगा जिससे अन्य साथी छात्र / शिक्षक भी प्रोत्साहित हो।
खंड में नवाचार और टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देते हुए, प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम का डिजिटलीकरण किया गया है। इसके माध्यम से अब इस कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक डेटा को आसान रूप में ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे हर महीने डेटा प्रबंधन सरल और पारदर्शी रूप से उपलब्ध होगा। इस नवाचार की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें Click here।
To be updated
मुख्य शिक्षा अधिकारी (C.E.O)
एवं
जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O)
पौड़ी गढ़वाल
श्री श्रीमती वर्षा भारद्वाज
खंड शिक्षा अधिकारी (B.E.O)
बीरोंखाल,
पौड़ी गढ़वाल
सूचना-पट
1. खंड अधिकारी अजीत सिंह भंडारी जी मार्गदर्शन में, गत 6 व 7 मई 2022 को, खंड के सभी प्रधानाचार्यों / प्रधानाध्यापकों के लिए बीरोंखाल, वेदिखाल व सुन्दर नगर में ऑफलाइन बैठक (कार्यशाला) का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं का मुख्य उदेश्य शिक्षा में टेक्नोलॉजी का उपयोग व नवाचार को बढ़ावा देना था। फोटो-गैलरी-Click Here
2. हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम जुलाई 2022 में इस वेबसाइट पर प्रकाशित होने अपेषित है | https://ubse.uk.gov.in
3. ICT राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 व 2021 में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है। आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट https://ictaward.ncert.gov.in को देखें।
अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइटस
उत्तराखंड एजुकेशन पोर्टल
(https://educationportal.uk.gov.in)
विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड
(https://schooleducation.uk.gov.in)
उत्तराखंड बोर्ड
NCERT
SCERT उत्तराखंड
निष्ठा (NISTHA)
दीक्षा (DIKSHA)