शादी, जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। हर कोई चाहता है कि शादी जिसके साथ हो वह व्यक्ति सुंदर हो। सुंदर पति या फिर पत्नी मिलने के लिए कुंडली में कुछ योग बताए गए हैं। ऐसे योग होने पर या फिर ग्रहों की स्थिति इस तरीके की हो जाए तो इससे पता लगाया जा सकता है कि शादी सुंदर व्यक्ति के साथ होने वाली है।
वैसे सुंदरता की बात करें तो ऊपरी सुंदरता को अधिक महत्व ना देकर आंतरिक और आध्यात्मिक सुंदरता के ऊपर जोर देना चाहिए। इसीलिए बोला गया है कि यदि व्यक्ति का दिल साफ हो तो ऐसे व्यक्ति के साथ जीवनयापन करना अच्छा रहता है लेकिन के बावजूद भी हर कोई चाहता है कि जिसके साथ व्यक्ति की शादी हो वह आंतरिक रूप से तो अच्छा हो, दिल उस व्यक्ति का साफ़ हो किंतु यदि वह अपनी शारीरिक रूप से भी सुंदर है तो इसको बहुत अच्छा योग बोला जा सकता है।
तो आज आपके सामने एस्ट्रो ओनली लेकर आया है कि कुंडली को देखकर आप कैसे पता लगाएं कि आपकी शादी जिसके साथ होगी वह सुंदर पति या पत्नी होगा या नहीं होगा। सुंदर पति या पत्नी के योग सुंदर पति या पत्नी मिलने के लिए कुछ योग कुंडली के अंदर बताए गए हैं। उनमें से सबसे महत्वपूर्ण सूत्रों की बात करें तो वह निम्नलिखित हैं-
सुंदर पति या पत्नी के योग –
नंबर 1 – कुंडली के अंदर गुरु, चंद्रमा और उसके साथ-साथ शुक्र, सातवें भाव से संबंधित हों। या तो इनकी सातवें भाव में युति हो या फिर यह कहीं भी बैठकर सातवें भाव से संबंध रख रहे हैं तो उस स्थिति में बोला जा सकता है कि व्यक्ति को सुंदर पति या पत्नी मिलने के योग हैं।
नंबर 2- यदि व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा स्वग्रही या फिर उच्च का होकर सातवें भाव में बैठा हुआ हो तो यह योग भी सुंदर पति या पत्नी के लिए बहुत अच्छा बताया गया है। चंद्रमा अपने घर में अपनी राशि के साथ बैठे हुए हो या फिर कुंडली में उच्च के होकर सातवें भाव में उपस्थित हो।
नंबर 3 – तो कुंडली में यदि सप्तमेश यानी कि सातवें घर के स्वामी का यदि शुक्र से संबंध हो रहा है और कुंडली में शुक्र की उपस्थिति अच्छी है। शुक्र के ऊपर या शुक्र की युति अपने शत्रुओं के साथ नहीं है तो उस स्थिति में भी सुंदर पति या पत्नी के योग उत्पन्न हो जाते हैं।