होम्योपैथी एक पूर्णतः वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है, जिसका उद्भव लगभग 200 वर्ष पहले हुआ । होम्योपैथी 'समः समं शमयति' के सिद्धांत पर काम करती है, जिसका अर्थ है "समान की समान से चिकित्सा" अर्थात एक तत्व जिस रोग को पैदा करता है, वही उस रोग को दूर करने की क्षमता भी रखता है । इस पद्धति के द्वारा रोग को जड़ से मिटाया जाता है।