We Provide
sai iets pvt. ltd. (Patna) NEW ITI को खोलने के लिए दिशा निर्देशन भी करती है! हम भारत सरकार DGE&T/ NCVT/ QCI (Quality Council of India) के नियमो एवं कार्यशैली के अनुसार ITI का निर्माण करवाते है । आज तक हमारा ITI Affiliation दिलवाने का ट्रेक रिकार्ड रहा है ।
sai iets pvt. ltd. (Patna) भारत में आई टी आई प्रशिक्षण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले Tools एवं मशीनों की सप्लाई करती है । हमारे द्वारा Supply किए गए, Tools एवं मशीनें अव्वल Quality के एवं भारत सरकार DGE&T/NCVT/ QCI के नियमानुसार निर्माण किए जाते है । हमारे सारे Tools एवं मशीनें QCI निरीक्षण में मान्य है ।
हमारा उद्देश्य है कि कम से कम लागत में ITI की मान्यता दिलवाना। हमारे प्लान के अनुसार एक साल में ही ITI लागत निकालकर Profit देने लगेगी ।
हमारी सेवाऐः
ITI बिजनेस को अच्छी तरह समझाना ।
ITI Trade & Unit के Selection में मदद करना ।
ITI Affiliation की प्रकिया की जानकारी देना ।
ITI Affiliation में QCI / DGE&T/NCVT की नवीनतम जानकारी को देना ।
ITI Affiliation में QCI / DGE&T/NCVT & State Director के रोल को समझना ।
कम लागत में भवन का निमार्ण करवाना ।
Tools का सेटअप & ITI Workshop का डिजाइन करवाना ।
दस्तावेजो को भारत सरकार एव QCI नियमावली से बनवाना एव उनका Audit करवाना ।
दस्तावेजो का format देना ।
QCI में Online Apply करना ।
QCI निरिक्षण में उपयोगी अतिसूक्ष्म बिन्दुओं की जानकारी देना!
ITI की मान्यता के बाद संचालन की जानकारी ।
QCI का reply देना ।
QCI NC को Clear करवाने की Process को समझाना ।
DGE&T/NCVT/QCI से Rejected Case को Affiliation दिलवाना ।
Library Books की Supply
कंप्यूटर लैब के लिए सबसे सस्ता कंप्यूटर की Supply करना ।
विभिन्न ट्रेडों के लिए दीवार चार्ट की आपूर्ति करना ।
Note: Contact Us for Consultancy service for opening New ITI as per latest norms of QCI and Govt. of India NCVT/DGET.