अभ्यास का अंतिम दिन। कल 21 जनवरी को 12 बजे दिन में बनने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए एस. एस. पब्लिक स्कूल में फाइनल रिहर्सल किया गया। बच्चों को प्रेरित करने के लिए मानव शृंखला के महत्व को बताया गया। अंत में बच्चों ने यह शपथ लिया कि बाल विवाह एवम दहेज प्रथा के खिलाफ बनने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में वो खुद तो शामिल होंगे हीं एवम अपने परिजनों को भी शामिल होने के लिए भी आग्रह करेंगे। इसी वादे के साथ आज के अभ्यास सत्र का समापन हुआ।
आइए हमसब एकजुट होकर बाल विवाह और दहेज के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें!
बाल विवाह और दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए 21 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल हों
दिनांक :- 21 जनवरी-2018; समय:- अपराह्न 12:00 बजे
एस. एस. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाल विवाह एवम दहेज के खिलाफ आहूत राज्यव्यापी 21 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए साइकिल रैली निकाल कर जनजागरण किया।यह रैली स्कूल परिसर से निकलकर पूरे शहर का परिभर्मन कर वापस आगई।लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों ने नारे लगाए ।
एस. एस. पब्लिक स्कूल में सुबह के संकल्प सभा मे प्रार्थना के बाद बच्चों को 21 जनवरी को आहूत बाल विवाह एवम दहेज प्रथा के खिलाफ बनने वाले मानव श्रृंखला की जानकारी बच्चों को कल दी गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी भी बच्चों को दी गयी थी।
इसके पूर्व नए साल की बधाई भी बच्चों एवं शिक्षकों दी गयी । खराब मौसम के कारण सांकेतिक रूप से स्थापना दिवस मनाया गया । कल के तय कार्यक्रम के अनुसार आज मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अपने विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने दहेज मुक्त बिहार बनाने के लिए लोगों को नारे औऱ स्लोगन के माध्यम से अपील करने का अभ्यास किया।