मानव श्रृंखला-2017 { मद्य निषेध अभियान }
21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला में अपने विद्यालय के बच्चों ने भाग लेकर, मद्य निषेध के प्रति आम जन को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। बच्चों ने नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए लोगों को नारे व स्लोगन {नशे से सबका नाश, नहीं बुझती है नशे की प्यास, बूझ जाता है घर का विकास } के माध्यम से अपील की और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया कि नशा से उनके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा नशा न करने से उनके जीवन स्तर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की जानकारी दिये। इस अवसर पर एसडीओ प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, डीसीएलआर नुरूल एन, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा, तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट नथुनी सिंह, संजय कुमार, साधु शरण, बीइओ, नप के कार्यपालक पदाधिकारी कुमकुम श्रीवास्तव, अध्यक्ष पूजा देवी, शिक्षकों व प्रतिनिधियों सहित सरकारी व निजी कर्मियों द्वारा मानव शृंखला बनायी गयी.