SRIJAN Awareness Program
(15 April 2025)
(15 April 2025)
ग्वालियर, 15 अप्रैल 2025 – माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (MITS) सम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक प्रेरणादायक "श्रीजन इनिशिएटिव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोग्राम ऑफिसर श्री दीप किशोर परसेडिया एवं श्री सुरेन्द्र चौरसिया जी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय गर्ग (एक्सपर्ट, RGPV भोपाल) ने विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को अनुभवजन्य मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य था विद्यार्थियों में अनुसंधान (Research) और उद्यमिता (Entrepreneurship) के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा उन्हें अपने कार्यक्षेत्र (field of work) में रचनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना।
श्री अजय गर्ग ने अपने संबोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि –
"हर विद्यार्थी को अपने भीतर की जिज्ञासा को पहचानना चाहिए और जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसमें गहराई से काम करते हुए नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। "उन्होंने विचारों को व्यावहारिक रूप देने की महत्ता बताते हुए स्वयं के अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों से उनके नवीन विचारों व इनोवेटिव आइडियाज पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि आज का युग मल्टी-डायमेंशनल स्किल्स और इंटरडिसिप्लिनरी एक्सप्लोरेशन का है, जिसमें जितना अधिक सीखने और खोजने की कोशिश की जाए, सफलता उतनी ही करीब आती है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इस संवादात्मक मंच ने उन्हें न केवल आत्मविश्लेषण का अवसर दिया बल्कि एक दिशा भी दिखाई कि कैसे वह रिसर्च व इनोवेशन के माध्यम से समाज और देश के लिए उपयोगी बन सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में श्री अजय गर्ग जी ने सभी स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि –
"एक्सप्लोरिंग और लेयरिंग यानी नई चीजें सीखने और उन्हें आत्मसात करने की प्रक्रिया ही व्यक्ति को विशेष बनाती है। "इस प्रकार "सृजन इनिशिएटिव" कार्यक्रम रचनात्मक ऊर्जा, प्रेरणा और प्रगतिशील सोच का उत्सव बनकर उभरा और सभी प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने की दिशा में एक नया दृष्टिकोण मिला।