Flag Collection &
Buried Campaign
(08 February 2025)
(08 February 2025)
ग्वालियर, 08 फरवरी 2025 – माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान सम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा फ्लैग कलेक्शन एंड बरीड अभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के बाद राष्ट्रध्वज की गरिमा बनाए रखते हुए उनका सम्मानजनक निस्तारण करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स श्री दीप किशोर परसेडिया एवं श्री सुरेन्द्र चौरसिया जी के निर्देशन में हुआ।
स्वयंसेवकों ने इस अभियान के अंतर्गत डोर-टू-डोर जाकर और कॉलेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में फैले
राष्ट्रीय ध्वजों को एकत्र किया, जो अक्सर अनजाने में गंदगी में पड़े मिलते हैं या गलत तरीके से फेंक दिए जाते हैं। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर आम नागरिकों को "फ्लैग कोड ऑफ इंडिया, 2002" की जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगे का प्रयोग करने के बाद उसका सम्मानपूर्वक निस्तारण किया जाना चाहिए। वॉलंटियर्स ने विभिन्न स्थानों पर फ्लैग कलेक्शन पॉइंट्स स्थापित किए और लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में रखे कागज,
प्लास्टिक अथवा कपड़े के झंडे इन संग्रहण केंद्रों पर सौंपें ताकि उनका उचित विधि से दहन या दफन किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर “तिरंगा हमारी शान है, इसका सम्मान पहचान है” जैसे नारों के साथ जनता को जागरूक किया। साथ ही, स्वयंसेवकों ने गली-मोहल्लों में जाकर कूड़े में पड़े झंडों को सावधानीपूर्वक उठाकर, उन्हें समुचित ढंग से संग्रहित किया और आमजन को समझाया कि राष्ट्रध्वज सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी, बलिदान और गौरव का प्रतीक है। इस अभियान के अंत में सभी संग्रहित झंडों का भारतीय ध्वज संहिता के अनुरूप सम्मानपूर्वक निस्तारण किया गया, और सभी वॉलंटियर्स ने यह संकल्प लिया कि वे आगे भी तिरंगे का सम्मान बनाए रखेंगे और समाज में इस विषय पर संवेदनशीलता फैलाते रहेंगे।