Cyber Security Workshop
(10 February 2025)
(10 February 2025)
ग्वालियर, 10 फरवरी 2025 – माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान सम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा तेजी से डिजिटल होते समाज में साइबर सुरक्षा के बढ़ते खतरों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष साइबर सिक्योरिटी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम संस्थान के प्रोग्राम ऑफिसर श्री दीप किशोर परसेडिया एवं श्री सुरेन्द्र चौरसिया जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। वर्कशॉप में विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में पधारे साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने छात्रों को इंटरनेट उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता, डेटा की सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड्स से बचाव और सोशल मीडिया की सुरक्षित उपयोगिता के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान की। विशेषज्ञों ने बताया कि – ❝आज के युग में हर व्यक्ति डिजिटल रूप से जुड़ा हुआ है। ऐसे में एक छोटी सी लापरवाही आपकी निजी जानकारी को खतरे में डाल सकती है।❞
वर्कशॉप में निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई:
· फिशिंग अटैक्स और उनसे बचाव के उपाय
· पासवर्ड प्रबंधन और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का महत्व
· सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग और ट्रोलिंग से निपटना
· फ्री Wi-Fi नेटवर्क्स से जुड़े खतरे
· ईमेल स्पूफिंग, OTP फ्रॉड और डिजिटल बैंकिंग सुरक्षा
कार्यक्रम में इंटरैक्टिव सेशन के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। श्री दीप किशोर परसेडिया जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा –❝साइबर सुरक्षा आज सिर्फ आईटी प्रोफेशनल्स का नहीं, हर आम नागरिक का विषय है। जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।❞