Blood Donation Camp
(30 January 2025)
(30 January 2025)
ग्वालियर, 30 जनवरी 2025 – माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान सम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने रेड रिबन क्लब के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्री दीप किशोर परसेडिया जी एवं श्री सुरेन्द्र चौरसिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस विशेष शिविर में न केवल एनएसएस वॉलंटियर्स ने जोश और सेवा-भावना से भाग लिया, बल्कि समाज के अन्य जागरूक नागरिकों ने भी रक्तदान करके देश के प्रति अपने दायित्व को निभाया।
शिविर का उद्देश्य केवल रक्त संग्रह करना ही नहीं था, बल्कि समाज में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर जागरूकता फैलाना भी था। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने लोगों से संवाद कर यह स्पष्ट किया कि रक्तदान एक सुरक्षित, सरल और पुण्य कार्य है जिससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान के प्रति डर और भ्रांतियों को मिटाने हेतु स्वयंसेवकों ने पोस्टर्स, स्लोगन और जनसंवाद के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया और समझाया कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। एकत्र किया गया रक्त, जिसे स्थानीय ब्लड बैंक को सौंपा गया ताकि ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए और उनके सेवा कार्य को सराहा गया। शिविर के समापन पर स्वयंसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने कॉलेज, परिवार और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे और "रक्तदान महादान है" के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएंगे।