Anti Terrorism Day
(21 May 2025)
(21 May 2025)
ग्वालियर, 21 मई 2025 – माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (MITS) सम विश्वविद्यालय, ग्वालियर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ‘एंटी टेररिज्म डे’ के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोग्राम ऑफिसर श्री दीप किशोर परसेडिया एवं श्री सुरेन्द्र चौरसिया जी ने की।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने देश में बढ़ते आतंकी खतरों और समाज पर इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से हाल ही में पाकिस्तान प्रायोजित कायरतापूर्ण पहलगाम हमले पर NSS इकाई ने कड़ा विरोध दर्ज किया और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दर्शाते हुए विरोध-प्रदर्शनी पोस्टर के माध्यम से सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने आतंकवाद के कारण समाज में फैल रही असुरक्षा, डर और विघटनकारी प्रवृत्तियों से बचने के लिए रचनात्मक उपाय साझा किए। देशभक्ति की भावना को और प्रबल करते हुए
विद्यार्थियों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने न केवल विचार साझा किए, बल्कि यह भी संकल्प लिया कि देश की सुरक्षा और एकता के लिए यदि आवश्यकता पड़ी, तो वे अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाए, और समाज में शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दे।
कार्यक्रम का समापन सभी स्वयंसेवकों द्वारा यह संकल्प लेने के साथ हुआ कि वे हर परिस्थिति में देशहित को सर्वोपरि रखेंगे और आतंकवाद जैसी विध्वंसक शक्तियों के खिलाफ सदैव सजग एवं संगठित रहेंगे।